सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कोविड-19 को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज किया गया है। साथ ही छात्रों को मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र पर आने के निर्देश हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर एक से दूसरे छात्र के बीच कम से कम दो गज की दूरी पर बैठने की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले सभी की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। परीक्षाएं 22 से 29 सितंबर तक चलेंगी। यह जानकारी सीबीएसई की सिटी कोओर्डिनेटर नीलिमा जैन ने दी। उन्होंने बताया परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे तक पहुंच जाना होगा। जिले में मॉडर्न स्कूल सेक्टर-17, सेक्टर-14 डीएवी, एनआईटी- डीएवी, सेंट जोसेफ स्कूल, ग्रांड कोलंबस और फरीदाबाद मॉडल स्कूल में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं।