सुखी और सफल वैवाहिक जीवन के लिए शास्त्रों की सीख:करवा चौथ आज: पूजा-पाठ और व्रत-उपवास के साथ पति-पत्नी का आपसी तालमेल भी है जरूरी

आज (20 अक्टूबर) महिलाओं का महाव्रत करवा चौथ है। ये व्रत वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनाए रखने और जीवन साथी के सौभाग्य, लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य की कामना से किया जाता है। इस व्रत से पति-पत्नी को एक-दूसरे के लिए त्याग, प्रेम और समर्पण करने का संदेश मिलता है। पूजा-पाठ और व्रत-उपवास के साथ पति-पत्नी के बीच आपसी तालेमल भी होना चाहिए, तभी वैवाहिक जीवन सुखी और सफल बन सकता है। ये बात शास्त्रों की कुछ खास कथाओं से सीख सकते हैं, जानिए ये कथाएं और उनकी सीख…