सुख के लिए दो चीजें कम करने की जरूरत है, पहला अपेक्षा और दूसरी आवश्यकता। ये दोनों कम होते ही जीवन सुखी हो जाता है

जीवन में सुख ही सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। बिना सुख के शांति भी संभव नहीं है। भौतिक सुख तो सांसारिक साधनों से मिलते हैं, लेकिन मानसिक सुख अच्छे विचार, अच्छी आदतें और सदाचार से ही आता है। अध्यात्म कहता है कि सुख पाने के लिए त्याग सबसे अधिक आवश्यक है। बिना त्याग की भावना के ना तो प्रेम पनप सकता है, ना ही सुख आ सकता है।

सुख को लेकर कुछ ऐसे ही शानदार विचार….

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

motivational quotes Two things need to be reduced for happiness, first expectation and second need. Life becomes happier as soon as these two fall