बिलेनियर-फाउंडर सुनील भारती मित्तल की कंपनी इंडियन कॉन्टिनेंटल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने मंगलवार (18 फरवरी) को भारती एयरटेल में अपनी 976 बिलियन डॉलर यानी 8,485 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेच दी है। इसका मतलब है कि कंपनी ने भारती एयरटेल के 0.84% स्टैक्स यानी 51 मिलियन शेयर्स (5.1 करोड़ शेयर्स) बेचे हैं। इंडियन कॉन्टिनेंटल इन्वेस्टमेंट ने फंड जुटाने के लिए एयरटेल के शेयर्स बेचे हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। 5.1 करोड़ शेयर्स में से लगभग एक चौथाई शेयर ग्रुप की एक अन्य कंपनी भारती टेलीकॉम लिमिटेड ने खरीदे हैं। भारती टेलीकॉम के पास अब एयरटेल में 40.47% हिस्सेदारी इसके साथ ही भारती टेलीकॉम के पास अब एयरटेल में 40.47% हिस्सेदारी हो गई है। भारती टेलीकॉम ने नवंबर में इंडियन कॉन्टिनेंटल से एयरटेल में लगभग 1.2% हिस्सेदारी खरीदी थी। डील में अन्य निवेशकों के नाम नहीं बताए गए हैं। इंडियन कॉन्टिनेंटल ने डील में 1,660.46 रुपए प्रति शेयर के भाव पर एयरटेल के शेयर बेचे हैं। एयरटेल के शेयर ने एक साल में 46% रिटर्न दिया एयरटेल का शेयर आज 0.36% की गिरावट के साथ 1,669.50 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को बीते 6 महीने में 14% और एक साल में 46% रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 9.99 लाख करोड़ रुपए है। एयरटेल के शेयर्स की यह बिक्री ऐसे समय में हुई है, जब सुनील मित्तल अफ्रीका और यूके बेस्ड सैटेलाइट कंपनी वनवेब में निवेश के साथ विदेशों में अपने बिजनेस ऑपरेशंस का विस्तार कर रहे हैं। वनवेब का 2023 में यूटेलसैट के साथ मर्जर हो गया है। भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड की एक यूनिट ने पिछले साल बीटी ग्रुप पीएलसी में 24.5% हिस्सेदारी खरीदी थी।