सुपर 100 के चयन के लिए छात्रों का लिया जाएगा ऑनलाइन टेस्ट

हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा में 80 फीसदी या इससे अधिक अंक लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए आगे की शिक्षा मुफ्त करने के लिए सुपर-100 कार्यक्रम के तहत छात्रों का ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। 23 और 24 अगस्त को वर्ष 2020-22 के सेशन को लेकर स्क्रीनिंग की जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में जिला विज्ञान व जिला गणित विशेषज्ञ को सुपर-100 का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ऐसे में छात्रों तक नोडल अधिकारियों को अपनी पहुंच बनानी होगी। ताकि अधिक से अधिक छात्र आवेदन कर सकें। जिन छात्रों ने सरकारी स्कूलों से 80% अंकों के साथ दसवीं पास किया है या उससे भी अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

इन छात्रों को इस परीक्षा में मौका दिया जाएगा। वहीं इसके साथ ही जो छात्र अभी 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम के साथ पढ़ाई कर रहे है। यह छात्र आगामी 2 वर्ष के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 13 अगस्त से 20 अगस्त तक छात्र इसके तहत आवेदन कर सकते हैं। जिला परियोजना संयोजक रितु चौधरी ने बताया कि सुपर-100 कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सभी छात्रों तक इसकी सूचना पहुंचाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक छात्र इसके लिए आवेदन करें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today