सुबह 247 अंक ऊपर खुला बीएसई, अभी शेयर बाजार में आया उतार-चढ़ाव; रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2010 के उच्चतम स्तर पर पहुंच

बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 247.74अंक ऊपर और निफ्टी 68.95पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में बीएसई में गिरावट आना शुरू हो गई। अभी बीएसई 220.59 अंक तक और निफ्टी 59.9 पॉइंट तक नीचे जा चुका है।

इससे पहले मंगलवार को बीएसई 404.62 अंक ऊपर और निफ्टी 103.9 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 571.56 अंक तक और निफ्टी 157.35 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 511.34 अंक ऊपर 37,930.33 पर और निफ्टी 140.05 पॉइंट ऊपर 11,162.25 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में गिरावट

बैंक गिरावट (%)
बंधन बैंक 2.59 %
RBL बैंक 2.01 %
फेडरल बैंक 1.93 %
इंडसइंड बैंक 1.67 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.54 %
कोटक बैंक 0.88 %

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर

आज ट्रेडिंग के दौरान रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर 2010.00 के साथ अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 12.65 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1980.05 पर खुले। मंगलवार, 22 जुलाई की तुलना में इसके शेयर में 8.2 रुपए की बढ़त रही।

अमेरिकी बाजारों में रहा उतार-चढ़ाव
मंगलवार को अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 159.53 अंक ऊपर 26,840.40 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.81 फीसदी गिरावट के साथ 86.73 अंक नीचे 10,680.40 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.17 फीसदी बढ़त के साथ 5.46 पॉइंट ऊपर 3,257.30 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.54 फीसदी बढ़त के साथ 51.19 अंक ऊपर 3,372.08 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,94,085 हो गई है। इनमें 4,12,517 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 7,52,393 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 28,770 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15,093,246 हो चुकी है। इनमें 619,465 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 144,953 हो चुकी है।

01:13 PM रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 2010 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं, ये शेयर का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है।

12:42 PM बीएसई प्राइवेट इंडेक्स में शामिल 12 में से 4 बैंकों के शेयर में बढ़त है; एक्सिस बैंक के शेयर में 5.87% की बढ़त है।

11:50 AM महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में 12% से ज्यादा की बढ़त है।

11:39 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 लूजर स्टॉक्स, हीरो मोटो कॉर्प और हिंदुस्तान लिवर के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट है।

11:34 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स, एक्सिस बैंक के शेयर 5.42 फीसदी बनी हुई थी।

11:31 AM महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के शेयर में 12% की बढ़त है।

09:43 AM बीएसई बैंकिंग सेक्टर में शामिल 10 में से 8 बैंकों के शेयरों में गिरावट और 2 में बढ़त है; बंधन बैंक के शेयर में 2.76% की गिरावट है।

09:36 AM बीएसई 30 में शामिल 12 शेयरों में बढ़त और 18 में गिरावट है; एक्सिस बैंक के शेयर में 4.61% की बढ़त है।

09:33 AM बीएसई के 23 में से 9 सेक्टर में बढ़त और 14 में गिरावट है।

09:31 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से सिर्फ 6 में बढ़त है, अन्य 26 में गिरावट है।

09:25 AM आजइंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड के शेयर 12% के उछाल के साथ खुले।

09:15 AMबीएसई 247.74 अंक ऊपर 38,178.07 पर और निफ्टी 68.95 पॉइंट ऊपर 11,231.2 पर कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ बंद

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: July 22 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates