दीपिका पादुकोण ने लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे काम करने वाले बयान पर गुस्सा जाहिर किया है। सुब्रह्मण्यन के बयान पर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर कर रहे हैं और मेंटल हेल्थ के बारे में बात कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने भी मेंटल हेल्थ मैटर्स लिख कर एक पोस्ट शेयर की है। मेंटल हेल्थ पर बोलीं दीपिका दीपिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- यह काफी शॉकिंग है कि इतने ऊंचे पदों पर बैठे लोग ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने अपनी स्टोरी में मेंटल हेल्थ मैटर्स का हैशटैग भी यूज किया। दीपिका की ये स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। संडे के काम करने वाले बयान पर भड़कीं एक्ट्रेस लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक सेशन रखा था। सेशन के दौरान उन्होंने कहा था- मुझे अफसोस है कि मैं आप लोगों से संडे को काम नहीं करा पा रहा हूं। आप लोग घर बैठकर क्या करते हो। उन्होंने कहा- आखिर घर बैठकर कितनी देर तक पत्नी को घुरोगे, इससे अच्छा है ऑफिस आओ और काम करो। आप लोगों को 90 घंटे तक काम करना चाहिए। साल 2015 में की थी एक फाउंडेशन की शुरुआत दीपिका साल 2015 से मेंटल हेल्थ को लेकर एक्टिव हैं। अक्सर एक्ट्रेस मेंटल हेल्थ पर बात करती नजर आती हैं। साल 2015 में ही दीपिका ने क्लिनिकल डिप्रेशन से अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की थी। इसके बाद इसी साल उन्होंने लिव लव लाफ फाउंडेशन की शुरुआत भी की थी। यह फाउंडेशन मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर काम करता है। अक्सर मेंटल हेल्थ पर बात करती हैं दीपिका दीपिका ने एक बार मेंटल हेल्थ को लेकर बात करते हुए कहा था- मुझे लगता है कि अब मेंटल हेल्थ पर बातें होना शुरू हो चुकी हैं। अब यह वैसा स्टिग्मा नहीं रहा है जैसा पहले हुआ करता था। हमें जागरूकता लाने के लिए काफी काम करना होगा। सिंघम अगेन में नजर आई थीं एक्ट्रेस एक्टिंग करियर की बात करें तो दीपिका आखिरी बार रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आई थीं। फिल्म में वो कैमियो रोल में दिखाई दी थीं। फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।