सुशांत का पूजा करते हुए वीडियो सामने आया; पंडित ने कहा- वे डिप्रेशन में नहीं थे, रिया चक्रवर्ती इसमें शामिल नहीं हुई थीं

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब 2 महीने बाद उनकी जिंदगी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे परिवार के साथ रुद्राभिषेक और कालसर्प योग की पूजा में शामिल हैं। यह पूजा बांद्रा स्थित केपरी हाइट्स बिल्डिंग की 15वीं मंजिल वाले फ्लैट (मोंट ब्लॉक से पहले वाला घर) में की गई। यह पूजा पंडित गोविंद नारायण ने 9 अप्रैल 2019 को कराई गई थी।

पंडित गोविंद के मुताबिक, इस पूजा में सुशांत, उनकी बहन मीतू सिंह और पति, कुछ अन्य लोग, उनके स्टाफ के सदस्य शामिल हुए थे। पूरा परिवार बहुत खुश था। इसमें सुशांत बहुत खुश नजर आ रहे थे। पंडित ने कहा कि उस वक्त सुशांत कहीं से भी डिप्रेशन का शिकार नजर नहीं आ रहे थे। पंडित ने कहा- विश्वास नहीं होता कि वे सुसाइड भी कर सकते हैं।

4 घंटे चली पूजा, 11 ब्राह्मणों को सुशांत ने खाना खिलाया था
पंडित ने बताया कि पूजा 4 घंटे चली थी। इस दौरान सुशांत धोती और गमछा पहनकर पूरे समय पूजा में बैठे रहे। पूजा खत्म होने के बाद उन्होंने अपने हाथ से 11 ब्राह्मणों को भोजन करवाया था। यह पूरी प्रक्रिया तकरीबन 6 घंटे तक चली थी। यह पूजा घर में सुख शांति, वैभव और धन लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए रखी गई थी। इस दौरान एक नटराज की मूर्ति की स्थापना भी गई।

वीडियो में नजर नहीं आ रही हैं रिया
वीडियो में रिया चक्रवर्ती नहीं दिखाई दे रही हैं। पंडित गोविंद नारायण ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रिया इस पूजा में शामिल नहीं हुईं थीं।

सिर्फ एक बार पंडित गोविंद नारायण ने की पूजा
पंडितजी ने बताया कि इस एक पूजा के अलावा उनसे किसी और पूजा के लिए कभी संपर्क नहीं किया गया और न ही कभी उन्होंने सुना कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के किसी घर या फिर पावना डैम के फार्म हाउस पर तंत्र-मंत्र से संबंधित कोई पूजा कराई हो।

सुशांत केस से जुड़ीं आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत केस में ईडी की जांच:आज रिया को दूसरी बार और उनके भाई को तीसरी बार पूछताछ के लिए समन, पिता और मैनेजर को भी बुलाया गया

2. सुशांत डेथ केस में ईडी की जांच:रिया चक्रवर्ती की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच कर रहा ईडी, 2018 और उसके बाद खरीदे गए ये तीनों फ्लैट्स

3. सुशांत सुसाइड केस:संजय राउत पर भड़की जदयू, पूछा-सीबीआई जांच से क्यों घबरा रहे उद्धव ठाकरे; आरोप-अपराधियों को बचाने में जुटी है महाराष्ट्र सरकार

4. सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला:ईडी को एक्टर के खातों में नहीं मिले 15 करोड़ रुपए, शक- रिया और उनके भाई शोविक ने फर्जी शेल कंपनियों के जरिए ट्रांसफर की रकम

5. सुशांत केस में करोड़ों के लेनदेन का दावा:सालभर के अंदर अभिनेता के दो सीए के खातों में ट्रांसफर हुए थे 2.63 करोड़, दो एफडी से भी दो दिन में काटे गए थे 2.5 करोड़ रुपए

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


पूजा के दौरान सुशांत ने धोती और गमछा पहना था। पूजा में 6 घंटे का समय लगा। इसमें सुशांत ने ब्राह्मणों को भोजन भी करवाया था।