सुशांत की मौत का फायदा उठाने वाले सेलेब्स पर सोनू सूद ने उठाए सवाल, बोले-जो लोग सुशांत से कभी नहीं मिले, वो डिबेट में हिस्सा ले रहे, यह ठीक नहीं है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई सेलेब्स पर इस मामले पर बात करके पब्लिसिटी बटोरने के आरोप लग रहे हैं। अपने पर्सनल फायदे के लिए सुशांत की मौत का फायदा उठाने वालों पर सोनू सूद ने भी सवाल उठाए हैं।

रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में सोनू ने कहा, ‘कई लोग सुशांत की मौत का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पटना में रह रहे उनके परिवार के बारे में एक बार सोचिए, वो किस दर्द से गुजर रहे होंगे। जो लोग जिंदगी में सुशांत से कभी नहीं मिले, वो अब डिबेट में हिस्सा ले रहे हैं, यह ठीक नहीं है।’

कंगना ने कहा था, सुशांत से कभी नहीं मिली

सोनू का इशारा कंगना रनोट पर था या नहीं, ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन कंगना ही हैं जो सुशांत की मौत के बाद से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, कैंपबाजी, गुटबाजी की बात कहकर कई लोगों पर लगातार हमले बोल रही हैं। हालांकि, पिछले दिनों एक बात मानी थी कि वह सुशांत से कभी नहीं मिलीं।

कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं और सुशांत कभी नहीं मिले, लेकिन हम हमेशा क्लोज थे। सुशांत ने शायद मेरी कोई बर्थ-डे पार्टी अटेंड की होगी लेकिन मेरी उनसे कभी बात नहीं हुई। मुझे अंकिता लोखंडे से सुशांत के बारे में जानकारी मिलती रहती थी।’

अंकिता सुशांत की 6 साल तक गर्लफ्रेंड थीं। उन्होंने कंगना के साथ मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में काम किया था।

सोनू ने छोड़ दी थी मणिकर्णिका

‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में पहले सोनू सूद भी काम कर रहे थे लेकिन उन्होंने फिल्म बीच में छोड़ दी थी। दरअसल, कंगना ने आधी से ज्यादा शूटिंग के बाद बतौर डायरेक्टर फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल ली थी जिसके बाद सोनू और उनके बीच कुछ विवाद हुए और फिर उन्होंने फिल्म छोड़ दी। इसके बाद कंगना ने कहा था कि सोनू महिला निर्देशक के अंडर में काम नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Sonu Sood comments on people ‘trying to get mileage’ out of Sushant Singh Rajput’s death