सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह हत्या थी या आत्महत्या। दोनों ही एंगल पर देश की तीन बड़ी एजेंसियां सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही हैं। मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।
ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती जेल की हवा खा रहे हैं क्योंकि दोनों ड्रग पैडलिंग में शामिल थे। तीनों एजेंसियों की जांच किस नतीजे पर पहुंची है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन सुशांत के करीबी उनकी मौत का सच जानने के लिए बेताब हैं।
को-स्टार बोले-मैं इसे मर्डर ही कहूंगा
पवित्र रिश्ता शो में सुशांत के पिता की भूमिका निभाने वाले को-स्टार दीपक काजिर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘मैं इसे हत्या ही मानता हूं। मैं ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कह रहा हूं और मैं तभी अपना स्टेटमेंट बदलूंगा जब सीबीआई यह सबूत लेकर आएगी कि यह सुसाइड है ना कि मर्डर। लेकिन तब तक मुझे इसी थ्योरी पर यकीन है कि यह एक मर्डर है। कोई भी व्यक्ति कितना भी बदल जाए लेकिन जहां तक सुशांत को मैं जानता था वो हर चीज लिखा करते थे और अगर उन्होंने सुसाइड किया तो सुसाइड नोट कहां है?’
दीपक ने आगे मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए और कहा, ‘मुंबई पुलिस बिना किसी प्रूफ के इसे सुसाइड कैसे कह सकती है। सुशांत अच्छा कमा रहे थे और अच्छी फ़िल्में कर रहे थे तो वो सुसाइड नहीं कर सकते। यह मर्डर ही है। दीपक 2016 में अंकिता लोखंडे से हुए सुशांत के ब्रेक अप के बाद उनके टच में नहीं थे।’
संदीप सिंह पर उठाए थे सवाल
इससे पहले एक इंटरव्यू में दीपक ने सुशांत की मौत के मामले में संदीप सिंह की भूमिका पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, ‘मैंने कभी संदीप को नहीं देखा, सबसे पहले उसे एक चैनल में ही देखा था जहां उसने दावा किया कि वो सुशांत को जानता है लेकिन पिछले 10 महीनों से मिला नहीं था। मुझे नहीं पता उसने जो किया उसका अधिकार उसे किसने दिया। मैंने कभी सुशांत से उसका नाम भी नहीं सुना था।’
दरअसल, सुशांत के अंतिम संस्कार के समय संदीप सुशांत की बहन को संभालते नजर आए थे जिससे सबको लगा कि वो उनके परिवार के करीबी हैं हालांकि ये गलत है। सुशांत की बहन मीतू अपने भाईकी डेड बॉडी देखकर टूट गई थीं जिसके बाद संदीप ने वहां मौजूद होने पर उन्हें सहारा दिया था। तस्वीरें सामने आने पर सबको लगा कि संदीप उनके करीबी हैं। बाद में परिवार के वकील विकास सिंह ने खुलासा किया था कि परिवार का कोई भी सदस्य संदीप को नहीं जानता और ना ही उनसे पहले कभी मिला था।