महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत का केस सीबीआई को हैंडओवर करने से इनकार कर दिया है। बुधवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया। इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अनिल देशमुख ने आला अफसरों की बैठक बुलाई थी। जिसमें बिहार पुलिस की मुंबई में मौजूदगी पर भी गृहमंत्री ने चर्चा की।
इनकी उम्मीदों पर फिर पानी
सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग करने वालों में सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, विधायक पप्पू यादव, शेखर सुमन, उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र अजीत पवार के बेटे पार्थ का नाम शामिल है। इसके अलावा सुशांत के लाखों फैन्स ने भी सोशल मीडिया कैम्पेन के जरिए इस केस की सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। अनिल देशमुख के फैसल के बाद इन सबकी आखिरी उम्मीद पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है।