एम्स जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही पश्चिम विहार दुष्कर्म पीड़िता 12 वर्षीय बच्ची की हालत और खराब हो रही है। सूजन कम न होने के कारण शनिवार देर शाम तक बच्ची की सर्जरी नहीं हो पाई। एक दिन पहले ही हालत बिगड़ने के बाद बच्ची को न्यूरोसर्जरी (आईसीयू) में शिफ्ट किया गया था। डाक्टरों का कहना है कि सूजन कम होने के बाद ही सर्जरी हो पाएगी। फिलहाल बच्ची के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है।
बता दें कि एक दिन पहले ही उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। और उसकी प्लेटलेट काउंट कम है। पीडिता के मस्तिष्क में गंभीर चोट के कारण सूजन आ गई है। इस वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अभी तक होश नहीं आया है और खुद ठीक से सांस भी नहीं ले पा रही है। इस वजह से उसे वेंटिलेटर सपोर्ट देना पडा है। डॉक्टरों का कहना है कि उसे दवा से ठीक करने की कोशिश की जा रही है।
पीड़ित बच्ची के परिजनों को सौंपा 10 लाख का चेक
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व विधायक आतिशी ने शनिवार को एम्स में जिंदगी व मौत से लड़ रही मासूम बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल के वादे के मुताबिक परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। आतिशी ने बताया कि बच्ची अभी भी न्यूरो सर्जरी वार्ड में है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हम उसके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि कोई हैवान ही होगा, जिसने 12 साल की इस मासूम बच्ची के साथ इतनी अमानवीय और हैवानियत भरी घटना को अंजाम दे सकता है। मासूम बच्ची के परिवार से मिलने के बाद एक बयान जारी करते हुए आतिशी ने बताया कि परिवार बेहद दुख और परेशानी में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि मैंने बच्ची के परिजनों से बात की और मैंने उनको बताया है कि दिल्ली सरकार हर तरह से आपके साथ खड़ी है।