सेंसेक्स ने 84,980 और निफ्टी ने 25,956 का हाई बनाया:बाजार 384 अंक चढ़कर 84,928 पर बंद, मेटल और ऑटो शेयर्स में तेजी

शेयर बाजार ने आज यानी 23 सितंबर को लगातार तीसरे कारोबारी दिन नया ऑल टाइम हाई बनाया। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 84,980 और निफ्टी ने 25,956 का स्तर छुआ। इसके बाद सेंसेक्स 384 अंक की तेजी के साथ 84,928 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 148 अंक की बढ़त रही, ये 25,939 पर बंद हुआ। आज ऑटो, FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी रही। आज एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार आज से ओपन होगा मनबा फाइनेंस का IPO मनबा फाइनेंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO आज (23 सितंबर) से ओपन होगा। निवेशक 25 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 30 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें शुक्रवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले शुक्रवार यानी 20 सितंबर को सेंसेक्स ने 84,694 का और निफ्टी ने 25,849 का नया ऑलटाइम हाई बनाया था। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1359 अंक की तेजी के साथ 84,544 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 375 अंक की तेजी रही, यह 25,790 पर बंद हुआ था।