सेंसेक्स में करीब 900 अंक की तेजी:75,000 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में भी 200 अंक की बढ़त; बैंकिंग और ऑटो शेयर चढ़े

शेयर बाजार में आज यानी 18 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 865 अंक की तेजी के साथ 75,035 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 22,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग, ऑटो और FMCG शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। ग्लोबल मार्केट में तेजी 20 मार्च को ओपन होगा एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 20 मार्च को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 25 मार्च तक बिडिंग कर सकेंगे। 28 मार्च को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। सोमवार को शेयर बाजार में तेजी रही थी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी, सोमवार (17 मार्च) को सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर 74,190 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 111 अंकों की तेजी रही, यह 22,508 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में फार्मा, बैंक और ऑटो शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.56% की तेजी रही। बैंक और ऑटो शेयर भी करीब 1% चढ़कर बंद हुए। रियल्टी, एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर में करीब 0.50% की गिरावट रही। वहीं सेंसेक्स पर बजाज फिनसर्व, MM और एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहे।