सेंसेक्स 100 अंक ऊपर 75,400 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी 50 अंक चढ़ा; NSE के मेटल और रियल्टी सेक्टर तेजी, IT में गिरावट

आज यानी बुधवार, 19 मार्च को सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 75,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 50 अंक की तेजी है, ये 22,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी है। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, जोमैटो और बजाज फाइनेंस में करीब 2% की है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में तेजी और 12 में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में IT में सबसे ज्यादा 1.64% की गिरावट है। वहीं मेटल में 0.88%,रियल्टी में 1.08% और सरकारी बैंकों के शेयर में 1.15% की तेजी है। अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही 20 मार्च को ओपन होगा एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 20 मार्च को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 25 मार्च तक बिडिंग कर सकेंगे। 28 मार्च को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। मंगलवार को 1131 अंक चढ़ा था बाजार ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बाद आज यानी, 18 मार्च को सेंसेक्स में 1131 अंक की तेजी रही, ये 75,301 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 325 अंक चढ़कर 22,834 पर बंद हुआ। BSE के 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही। सबसे ज्यादा बढ़त जोमैटो में 7.43%, ICICI बैंक में 3.40% और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.07% रही। वहीं, NSE के 50 शेयरों में से 46 में तेजी रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मीडिया में 3.62%, रियल्टी में 3.16%, ऑटो में 2.38%, सरकारी बैंक में 2.29% और निफ्टी मेटल में 2.13% रही।