सेंसेक्स 110 अंक चढ़कर 80,956 पर बंद:निफ्टी में भी 10 अंक की तेजी रही, बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स चढ़े

सेंसेक्स आज यानी 4 दिसंबर को 110 अंक की बढ़त के साथ 80,956 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 10 अंक की बढ़त रही, ये 24,467 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में gh तेजी देखने को मिली है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट और 20 में तेजी देखने को मिली है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में PSU बैंकिंग और रियल्टी में 2% से ज्यादा की तेजी रही। HDFC लाइफ 2.59% की बढ़त के साथ निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वही एयरटेल 2.33% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार स्विगी का शेयर 3.04% चढ़ा बेहतर तिमाही नतीजे आने के बाद आज ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयर में 15.25 रुपए (3.04%) की तेजी देखने को मिली है। इसका शेयर आज 517.10 रुपए पर बंद हुआ। तिमाही नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें कल बाजार में रही थी तेजी इससे पहले कल यानी 3 दिसंबर को शे यर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 597 अंक की तेजी के साथ 80,845 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 181 अंक की तेजी रही, ये 24,457 के स्तर पर बंद हुआ था।