सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 81,820 पर बंद:निफ्टी में भी 70 अंक की गिरावट रही, मेटल और ऑटो शेयर फिसले

शेयर बाजार में आज यानी 15 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 152 अंक की गिरावट के साथ 81,820 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 70 अंक की गिरावट रही, ये 25,057 पर बंद हुआ। आज मेटल, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। वहीं एनर्जी और FMCG शेयर्स में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली है। एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार आज से हुंडई इंडिया के IPO में निवेश का मौका
हुंडई इंडिया का IPO आज यानी 15 अक्टूबर से ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 17 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे। कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट होंगे। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपए तय किया है। इसके लिए कम से कम 13,720 रुपए की बोली लगानी होगी। पूरा खबर पढ़ें इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल कांग्रेस में भाग लेगी तंबोली इंडस्ट्रीज
BSE लिस्टेड तंबोली इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी, तंबोली कास्टिंग्स को इटली के मिलान में 14 से 18 अक्टूबर तक होने वाले प्रतिष्ठित 75वें इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल कांग्रेस (IAC) में भाग लेने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) से निमंत्रण मिला है। यह भारत से भाग लेने वाली बीस कंपनियों में से एक है और कास्टिंग और मशीनिंग सेक्टर का एकमात्र प्रतिनिधि है। कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 15 अक्टूबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 591 अंक की तेजी के साथ 81,973 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 163 अंक की तेजी रही, ये 25,127 पर बंद हुआ था।