सेंसेक्स 200 अंक ऊपर 78,200 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी 100 अंक चढ़ा, IT और रियल्टी सेक्टर में तेजी

शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (25 मार्च) को लगातार 7वें दिन तेजी है। सेंसेक्स करीब 200 चढ़कर 78,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 100 अंक की तेजी है, ये 23,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी है। अल्ट्राटेक, HCL टेक और इंफोसिस 2% ऊपर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट है। निफ्टी के IT और रियल्टी सेक्टर में करीब 1% की तेजी है। ग्लोबल मार्केट तेजी, FII की खरीदारी जारी… कल शेयर बाजार में 1078 अंक की तेजी थी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (24 मार्च) को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 1078 अंक (1.40%) चढ़कर 77,984 पर बंद हुआ। निफ्टी में 307 अंक (1.32%) की तेजी रही, ये 23,658 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी रही। टॉप गेनर्स में कोटक महिंद्रा बैंक 4.63%, NTPC 4.51%, SBI 3.75%, टेक महिंद्रा 3.54% और पावर ग्रिड 3.27% रहे। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.18%, प्राइवेट बैंक में 2.42%, रियल्टी में 1.53%, ऑयल एंड गैस में 1.46% और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 1.89% की तेजी रही। साल के निचले स्तर से 7.16% चढ़ा निफ्टी इस साल मार्च 2025 में निफ्टी में बड़ी रिकवरी देखने को मिली है। 4 मार्च को निफ्टी 21,964 के निचले स्तर से अब तक 7.16% चढ़कर 23,658 के स्तर पर बंद हुआ। एक हफ्ते में निफ्टी में 1000 अंक (करीब 5%) से ज्यादा की बढ़त हुई है। बीते चार महीने में यह एक रिकॉर्ड है कि निफ्टी किसी एक हफ्ते में इतना चढ़ा है। अच्छे वैल्यूएशन पर बाजार, तेजी जारी रह सकती है केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार बाजार को गिराने वाले जो भी इवेंट थे उसे हम डाइजेस्ट कर चुके हैं। जैसे इजराइल-हमास जंग, ट्रेड वॉर, रूस-यूक्रेन जंग। इसके अलावा पहले भारतीय बाजार ओवर वैल्यूड था जो गिरावट के बाद अपनी सही वैल्यू पर आ गया है। कई बड़े शेयर डिस्काउंट में मिल रहे हैं जिसमें लोग खरीदी कर रहे हैं। इन कारणों से अब बाजार में तेजी है और आगे भी इसके जारी रहने कर उम्मीद है।