हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार, 2 मई को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 80,502 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 12 अंक की तेजी रही, ये 24,347 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 चढ़कर बंद हुए। अडाणी पोर्ट्स का शेयर 4.11%, बजाज फाइनेंस का 2.70%, SBI का 1.51% ऊपर रहे। इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, ITC, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी 1% ऊपर बंद हुए। नेस्ले इंडिया, NTPC और कोटक बैंक के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। जबकि, IT, मीडिया और बैंकिंग शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली।
बाजार में तेजी के कारण ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार कल इन कंपनियों ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, आज इनके शेयरों की चाल भी देख लें… प्रायोरिटी ज्वेल्स ने IPO के लिए ड्राफ्ट फाइल किया
मुंबई स्थित आभूषण निर्माता प्रायोरिटी ज्वेल्स ने IPO के लिए शेयर बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट (DRHP) फाइल किया है। हालांकि प्रायोरिटी ज्वेल्स ने ये IPO कितनी राशि जुटाने के लिए लाया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी है। हालांकि ड्राफ्ट से पता चला कि यह इश्यू पूरी तरह से 10 रुपए प्रति शेयर कीमत के 54,00,000 इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू होगा। बुधवार को बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले के कारोबारी दिन यानी बुधवार, 30 अप्रैल को शेयर बाजार में मामूली गिरावट रही। सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 80,242 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 2 अंक की गिरावट रही, ये 24,334 बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट रही। आज फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिली। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 5% से ज्यादा गिरे हैं।
बाजार में तेजी के कारण ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार कल इन कंपनियों ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, आज इनके शेयरों की चाल भी देख लें… प्रायोरिटी ज्वेल्स ने IPO के लिए ड्राफ्ट फाइल किया
मुंबई स्थित आभूषण निर्माता प्रायोरिटी ज्वेल्स ने IPO के लिए शेयर बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट (DRHP) फाइल किया है। हालांकि प्रायोरिटी ज्वेल्स ने ये IPO कितनी राशि जुटाने के लिए लाया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी है। हालांकि ड्राफ्ट से पता चला कि यह इश्यू पूरी तरह से 10 रुपए प्रति शेयर कीमत के 54,00,000 इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू होगा। बुधवार को बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले के कारोबारी दिन यानी बुधवार, 30 अप्रैल को शेयर बाजार में मामूली गिरावट रही। सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 80,242 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 2 अंक की गिरावट रही, ये 24,334 बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट रही। आज फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिली। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 5% से ज्यादा गिरे हैं।