हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार (6 मार्च) को सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 74,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 100 अंक की तेजी है, ये 22,450 के स्तर पर है। मेटल, ऑटो और सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। निफ्टी मेटल, ऑटो, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा है। मीडिया में करीब 1.50% की तेजी है। ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 2% चढ़ा है। आईटी, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स आधा फीसदी ऊपर है। रिलायंस और एशियन पेंट के शेयर 2% चढ़े हैं। एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी बुधवार को सेंसेक्स 740 अंक चढ़कर बंद हुआ था हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (5 मार्च) को सेंसेक्स 740 अंक चढ़कर 73,730 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 254 अंक की तेजी रही, ये 22,337 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 4.04% चढ़कर बंद हुआ। सरकारी बैंक के इंडेक्स में 3%, मीडिया में 3.14%, ऑटो में 2.60% और IT में 2.13% की तेजी रही। रियल्टी इंडेक्स 2.32% चढ़कर बंद हुआ। हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स करीब 1.5% चढ़े।