शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार, 17 अप्रैल को गिरावट है। सेंसेक्स करीब 350 अंक गिरकर 76,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 23,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट है। HCL, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर में 2.50% तक नीचे कारोबार कर रहे हैं। वहीं, ICICI बैंक, एयरटेल और NTPC का शेयर 1.30% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में IT सबसे ज्यादा 2.13% टूटा है। इसके अलावा, ऑटो, मेटल और FMCG में 1% तक की गिरावट है। ग्लोबल मार्केट में मामूली गिरावट, FIIs ने ₹3,936 करोड़ के शेयर खरीदे अमेरिका ने चीन पर 245% टैरिफ लगाया अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर बढ़ता जा रहा है। अमेरिका ने 16 अप्रैल को चीन पर एडिशनल 100% और टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इसके बाद अमेरिका इम्पोर्ट होने वाले चीनी सामान पर कुल टैरिफ 245% हो गया है। चीन ने 11 अप्रैल को अमेरिकी सामान पर 125% टैरिफ लगाया था, जिसके जवाब में ट्रम्प ने नया टैरिफ लगाया है। इससे पहले चीन ने कहा था कि अब वह अमेरिका की तरफ से लगाए जाने वाले किसी भी अतिरिक्त टैरिफ का जवाब नहीं देगा। कल शेयर बाजार में 309 अंक की तेजी रही थी कल यानी बुधवार, 16 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट के बाद तेजी रही। सेंसेक्स 309 अंक चढ़कर 77,044 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के निचले स्तर से इसमें 500 अंक की रिकवरी हुई। निफ्टी में भी 109 अंक की तेजी रही, ये 23,437 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के निचले स्तर से इसमें 164 अंक की रिकवरी आई। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 6.78%, एक्सिस बैंक में 3.95% और अडाणी पोर्ट्स में 1.81% की तेजी रही। मारुति, इंफोसिस और टाटा मोटर्स में 1.50% तक की गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सरकारी बैंकों के का इंडेक्स 2.37%, मीडिया का 1.88%, प्राइवेट बैंक का 1.74%, ऑयल एंड गैस का 1.33% और फाइनेंशियल सर्विसेज 0.91% चढ़कर बंद हुए।