सेंसेक्स 930 अंक गिरकर 75,364 के स्तर पर बंद:निफ्टी में 345 अंक की गिरावट रही; ट्रम्प के बयान से फार्मा शेयर 7% तक टूटे

सेंसेक्स आज यानी 4 अप्रैल को 930 अंक (1.22%) की गिरावट के साथ 75,364 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 345 अंक (1.49%) की गिरावट रही, ये 22,904 के स्तर पर बंद हुआ। NSE सेक्टोरल इंडाइसेज में निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 6.56% टूटा। फार्मा, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में करीब 4% की गिरावट रही। ऑटो, मीडिया इंडेक्स में करीब 3% की गिरावट रही। फार्मा पर अलग कैटेगरी के तहत टैरिफ लगाएंगे ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फार्मा सेक्टर पर अलग कैटेगरी के तहत टैरिफ लगाने के बयान के बाद इस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली है। ट्रम्प ने कहा, “मुझे लगता है कि फार्मा में टैरिफ उस स्तर पर आने वाला है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। हम अभी फार्मा पर विचार कर रहे हैं… यह एक अलग कैटेगरी है, और हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।” बाजार में गिरावट के तीन कारण अमेरिकी बाजार 6% तक गिरा कल सेंसेक्स 322 अंक गिरकर 76,295 पर बंद हुआ था कल यानी 3 अप्रैल को सेंसेक्स 322 अंक की गिरावट के साथ 76,295 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 82 अंक की गिरावट रही, ये 23,250 के स्तर पर बंद हुआ। आज IT, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही। TCS, HCL टेक और टेक महिंद्रा के शेयर करीब 4% टूटे। वहीं पावर और फार्मा के शेयर में बढ़त रही। ——————————- कारोबार से जुड़ी ये खबर भी पढ़े… टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार 6% तक गिरा:मार्केट कैप करीब 2 ट्रिलियन डॉलर घटा, एपल-नाइकी के शेयर 15% तक टूटे अमेरिकी राष्ट्रपति के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद 3 अप्रैल को अमेरिकी शेयर बाजार का इंडेक्स डाउ जोन्स 1,679 पॉइंट (3.98%) गिरकर 40,545 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, SP 500 में 274 पॉइंट (4.84%) की गिरावट रही। ये 5,450 के स्तर पर आ गया। नैस्डेक कंपोजिट 1,050 अंक (5.97%) गिरकर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़े..