सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा कि कोविड-19 के बावजूद पहली तिमाही में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड जुटाया है।
त्यागी ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) कैपिटल मार्केट समिट में बोलते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि कोरोना महामारी के बीच बाजार में बाजार में रिकवरी देखने को मिलेगी। महामारी के संकट के समय में पहली तिमाही में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की फंड रेजिंग देखने को मिली है।
शेयर बाजार संकट से ऊबर रहा
उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट मार्च के झटके से काफी हद तक उबर चुका है। निफ्टी के प्रदर्शन की तुलना दुनिया के किसी भी टॉप सूचकांक से की जा सकती है। आत्मनिर्भर भारत अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का फोकस भारत के स्ट्रेटजिक सेक्टर में निवेश बढ़ाने पर है।
संकट से समय ही उबारेगा
उन्होंने संकट के दौर से सावधान करते हुए ये भी कहा है कि हन सभी इस समय एक बहुत बड़े अनिश्चितता भरे दौर से गुजर रहे हैं। सिर्फ समय ही बता सकता है कि हम कैसे इस संकट से उबर पाएंगे।