सैफ पर हमले का संदिग्ध, CCTV में दिखा शख्स एक:डॉक्टर बोले- एक्टर की रीढ़ में 2 मिमी और गहरा जाता चाकू तो हालत गंभीर होती

एक्टर सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमले के मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस करीब 3 घंटे से संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध का नाम शाहिद है और उस पर पहले से ही हाउस ब्रेक के 5 केस दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि सैफ के घर में दिखा व्यक्ति और हिरासत में लिया गया शख्स एक ही हैं। सैफ और मेड से आमना-सामना होने के बाद यह साफ हो पाएगा कि वही हमलावर है, या कोई और। पुलिस सैफ के घर पर काम करने वाले कारपेंटर से भी पुलिस करीब 24 घंटे से पूछताछ कर रही है। उसकी पत्नी ने मीडिया से कहा कि किस मामले में पूछताछ की जा रही है, यह पुलिस ने नहीं बताया। सैफ की सेहत को लेकर आज हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। हॉस्पिटल के चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को आइसीयू वार्ड से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। सैफ खतरे से बाहर हैं। डॉ. उत्तमानी ने बताया कि अगर एक्टर की रीढ़ में चाकू 2 मिमी. और धंस गया होता तो रीढ़ में काफी नुकसान पहुंच सकता था। चाकू के टुकड़े को निकाल लिया गया है। 15 जनवरी की रात हमलावर ने घर में घुसकर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था। घटना रात ढाई बजे उस खार स्थित गुरुशरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर हुई। मुंबई पुलिस ने बताया था कि हमलावर सीढ़ियों से दाखिल हुआ और सीढ़ियों से ही भागा। रीढ़ से निकाले गए चाकू की तस्वीर डॉ. नितिन डांगे ने बताया, “सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के भीतर पैदल आए थे। सैफ के हाथ पर दो घाव थे, एक घाव गर्दन पर था जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है। स्पाइन के पास से फंसा चाकू का टुकड़ा ऑपरेशन से निकाला गया है। सैफ को इन्फेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टर्स ने विजिटर्स पर रोक लगा दी है। डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी है। उम्मीद है कि रिकवरी एक हफ्ते में हो जाएगी” सैफ पर हमले से जुड़ी 4 फुटेज 6 ग्राफिक्स से समझिए कैसे हुआ हमला तैमूर-जेह के कमरे में हुआ हमला ये घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे की है। कमरे में उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी, जिसे एक अज्ञात शख्स ने पकड़ लिया। उनकी चीखने की आवाज सुनकर सैफ बच्चों के कमरे में पहुंचे थे। सैफ को देखते ही अज्ञात शख्स ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान घायल हुई हाउसकीपर को भी लीलावती अस्पताल ले जाया गया है। मेड ने बताया- हमलावर ने एक करोड़ मांगे थे पुलिस ने बताया कि सैफ के घर से 3 हाउस मेड को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई। इस दौरान, हाउस मेड ने पुलिस को बताया कि उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आए होगी, लेकिन उन्हें बाद में शक हुआ तो वह आगे गई। अचानक एक व्यक्ति ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार दिखाते हुए चुप रहने के लिए कहा। इस बीच दूसरी मेड भी आ गई। इस दौरान हमलावर ने बच्चों की देखभाल करने वाली मेड (नैनी) से एक करोड रुपए की डिमांड की। इस दौरान सैफ अली खान भी वहां पहुंचे और उन्होंने जब देखा तो अज्ञात आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई। मेड ने अपने बयान में बताया कि हमले के वक्त घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर थे। इब्राहिम और सारा अली खान भी इसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर रहते हैं। हमले के बाद वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए।
घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था, इसलिए ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे। पुलिस और क्राइम ब्रांच की 20 टीमें जांच कर रहीं बांद्रा पुलिस स्टेशन ने हमलावरों की तलाश के लिए 10 टीमें बनाई हैं। वहीं क्राइम ब्रांच ने भी केस के इन्वेस्टिगेशन के लिए भी टीमें गठित कर दी हैं। क्राइम ब्रांच जांच के लिए सैफ के घर भी पहुंच चुकी है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी टीम का हिस्सा हैं। करीना ने मीडिया से कहा- अटकलें लगाने से बचें सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर ने रात 9 बजे सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यह हमारे परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण दिन है। हम इस घटना को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस मुश्किल समय में मैं मीडिया और पत्रकारों से अनुरोध करती हूं कि वे अटकलें लगाने और कवरेज करने से बचें। हालांकि हम आपकी चिंता और सहायता की सराहना करते हैं। निरंतर जांच और लगातार पीछा करने से हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम भी है। मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें। हमें स्पेस दें ताकि हम इस मुश्किल समय का सामना कर सकें।’हमले को लेकर 2 थ्योरी, वजह साफ नहीं हमले की थ्योरीज से जुड़े 3 सवाल करीना कपूर लीलावती अस्पताल पहुंचीं रात के वीडियो में घर के बाहर नजर आई थीं करीना अपार्टमेंट के बाहर से देर रात का करीना कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे स्टाफ से बात करते हुए घबराई नजर आ रही हैं। उनके साथ 3 फीमेल और 1 मेल स्टाफ था। करीना के पास एक ऑटो भी खड़ा हुआ है। हमले से पहले करिश्मा ने करीना और सोनम कपूर के साथ पार्टी की हमले से पहले करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने बहन करीना, दोस्त रिया और सोनम कपूर के साथ पार्टी और डिनर की जानकारी दी थी। करीना ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को री-पोस्ट किया था। जहां हमला हुआ, वह सैफ और करीना का नया घर सैफ और करीना दोनों बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं। सैफ की दोस्त और फेमस इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह ने इसे डिजाइन किया है। पुराने घर की तरह सैफ के नए घर में भी लाइब्रेरी, आर्ट वर्क, खूबसूरत छत और स्विमिंग पूल है। शाही लुक देने के लिए इस अपार्टमेंट को वाइट और ब्राउन कलर से सजाया गया है। बच्चों के लिए नर्सरी और एक थिएटर स्पेस भी है। सैफ ने स्विट्जरलैंड में क्रिसमस-न्यू ईयर मनाया था सैफ की हालिया रिलीज फिल्म देवरा थी। इस फिल्म में उनके जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर भी नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया। सैफ अपनी फिल्मों के अलावा करीना और बच्चों के साथ अपने बॉन्ड को लेकर चर्चा में रहते हैं। कपल ने स्विट्जरलैंड में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाया था। सैफ के पास 1200 करोड़ की संपत्ति
सैफ के पास कई आलीशान घर हैं। उनके पास गुरुग्राम में पटौदी पैलेस, बांद्रा में दो आलीशान घर हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में बना उनका पैतृक पटौदी पैलेस सबसे खास है। पटौदी पैलेस की कीमत तकरीबन 800 करोड़ रुपए है। सैफ, करीना से शादी करने के बाद बांद्रा के फॉर्च्यून हाइट्स में रह रहे थे। दोनों करीब 11 साल तक इस घर में रहे, लेकिन दूसरे बेटे जेह के जन्म से ठीक पहले नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए। करीब 1500 स्क्वायर फीट के पुराने अपार्टमेंट को उन्होंने रेंट पर दे दिया। जानकारी के मुताबिक इसे 15 लाख की सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ 3.5 लाख रुपए मंथली किराए पर दिया गया है। 2013 में इस घर की कीमत तकरीबन 50 करोड़ रुपए थी। सैफ के पास स्विट्जरलैंड में भी एक घर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 33 करोड़ रुपए है। 2023 में शाहरुख के घर में घुसे थे दो अजनबी 2 मार्च 2023 को शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में दो युवक दीवार फांदकर तीसरी मंजिल तक पहुंच गए थे। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। दोनों की उम्र 21 से 25 साल बताई थी। दोनों गुजरात के रहने वाले थे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे शाहरुख से मिलना चाहते थे। इस घटना के वक्त शाहरुख खान घर पर नहीं थे। —————————————————- सैफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….. 1. सैफ अली खान पर हमला, 6 ग्राफिक्स-VIDEO में पूरी कहानी:हमलावर फायर एग्जिट से घर में घुसा, मेड ने शोर मचाया तो एक्टर को चाकू मारा मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। पूरी खबर पढ़ें.. 2. सैफ अली खान पर हुए हमले पर नाराज सेलेब्स:चिरंजीवी बोले- खबर सुनकर परेशान हूं, डायरेक्टर कुणाल कोहली बोले- ये बहुत शॉकिंग और डरावना है सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया। एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा। हमले के दौरान एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा रह गया था, जिसे सर्जरी कर निकाला गया है। पूरी खबर पढ़ें.. 3. सैफ अली से PM ने की थी पर्सनल बातचीत:एक्टर के माता-पिता से लेकर बच्चों तक के बारे में पूछा था, तैमूर-जेह से मिलना चाहते हैं सैफ अली खान ने हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कपूर परिवार की हुई मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने कहा- PM ने मेरे माता-पिता शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान के बारे में पर्सनली बातचीत की और उन्हें लगता है कि हम तैमूर और जहांगीर को भी उनसे मिलवाएंगे। पूरी खबर पढ़े…