साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग का कल रात 11:30 बजे गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होगा। कंपनी AI फीचर्स के साथ S25 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी, जिसमें तीन डिवाइस गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी 25 अल्ट्रा शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस इवेंट में गैलेक्सी ट्राई-फोल्ड फोन भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, गैलेक्सी S25 और S25 प्लस मॉडल में पतले बेजेल्स और स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आ सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी गैलेक्सी S24 सीरीज की तुलना में तीनों गैलेक्सी S25 मॉडल्ड की कीमत में 5000-5000 रुपए की बढ़ोतरी कर सकती है। एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन AI से लैस होंगे सभी फोन कंपनी कह चुकी है कि नए सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी मॉडल एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन फोन में जेमिनी नेनो वर्जन-2 (Gemini Nano v2) एआई टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। इस तकनीक का इस्तेमाल फोटो खींचने, इमेज और वीडियो एडिट करने, यूजर इंटरफेस अपने अनुसार रेट करने तथा पर्सनलाइज्ड एक्टिविटी सहित कई टॉस्क में काम आएगा। सैमसंग गैलेक्सी 25 सीरीज : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन ₹1999 पेमेंट करके फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं कस्टमर्स कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग से पहले ‘नेक्स्ट गैलेक्सी VIP पास’ के नाम से प्री-बुकिंग कर दी है। इसके लिए कस्टमर्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइज के जरिए ₹1999 का पेमेंट करना होगा। प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को नए गैलेक्सी S सीरीज वाले डिवाइस खरीदने पर 5000 रुपए तक का फायदा मिलेगा।