सैलरी विवाद की वजह से गई नौकरी, कंपनी को सबक सिखाने के लिए हैक किया डाटा

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी कंपनी को सबक सिखाने के लिए सारा डाटा हैक कर लिया। इस कारण कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान ऐसा इस शख्स ने इसलिए किया क्योंकि लॉकडाउन के वक्त उसका सैलरी को लेकर कंपनी के साथ विवाद हो गया था और उसकी नौकरी चली गई।

इस मामले में साइबर सेल ने आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया जो मौजपुर शाहदरा का रहने वाला है। इसके पास से लैपटॉप व अन्य सामान भी जब्त किया गया है। यह मामला आदर्श नगर इलाके का है। पुलिस ने बताया ईसी सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ कुणाल अग्रवाल से इस मामले की शिकायत की थी।

बताया गया उनकी कंपनी का किसी ने डाटा हैक कर लिया है। जिस पर अब हजारों गलत जानकारियां देखने को मिल रही हैं। इस वजह से कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। कुछ कोविद अस्पतालों और अन्य हॉस्पिटल की जानकारी और डाटा को भी हैकर्स ने हटा दिया है। इस बाबत आदर्श नगर थाने में केस दर्ज किया गया। जांच में कंपनी के डाटा को खंगाला गया। जिसमें यह बात सामने आई आखिरी बार डाटा विकास कुमार के आई पी एड्रेस पर गया था। विकास मौजपुर का रहने वाला है, जो इस कंपन में ही पहले काम करता था। विकास के बारे में मिली जानकारी के बाद उसे पकड़ लिया गया।

उस लैपटॉप को भी हैक कर लिया गया, जिससे डाटा हैक किया गया था। विकास ने चार और कंपनी के डाटा हैक किये थे। आरोपी ने पूछताछ में बताया वह इस कंपनी में ही सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नौकरी करता था। लॉकडाउन में उसका सैलरी को लेकर विवाद हो गया था। जिस कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इस बात से वह काफी नाराज था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today