सिंगर सोनू निगम ने सोमवार, 3 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति भवन के ओपन थिएटर के उद्घाटन में परफॉर्मेंस भी दी। इसके ठीक एक दिन पहले ही सोनू निगम की पुणे के एक कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। राष्ट्रपति कार्यालय ने शेयर की कार्यक्रम की तस्वीरें राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक पोस्ट एक्स पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा गया, ‘प्रसिद्ध सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति भवन दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में नवनिर्मित ओपन एयर थिएटर में परफॉर्म भी किया।’ कॉन्सर्ट के दौरान उठा था पीठ में दर्द दरअसल, सोनू निगम अपने इंस्टाग्राम पर सोमवार को एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे था। उन्होंने कहा, ‘ये मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दिन रहा, लेकिन संतुष्टि भरा रहा। मैं गा रहा था और साथ ही हिल रहा था, जिस कारण मेरी पीठ में ऐंठन शुरू हो गई। लेकिन इसके बाद भी मैंने इसे किसी तरह से खुद को संभाला, क्योंकि मैं लोगों की उम्मीद नहीं तोड़ना चाहता था। इसलिए मैंने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया। मुझे खुशी है कि सब ठीक रहा।’ सिंगिग के लिए जीत चुके हैं ढेरों अवॉर्ड्स स्टेज सिंगर के तौर पर करियर शुरू करने वाले सोनू निगम को ‘मॉर्डन रफी’ का तमगा हासिल है। अपने करियर में उन्होंने 32 से ज्यादा भाषाओं में लगभग 6 हजार गाने गए हैं। उनकी शानदार गायकी के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड, फिल्म फेयर अवॉर्ड समेत कई और भी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। साल 2022 में सोनू निगम को पद्म श्री सम्मान मिल चुका है। —————- इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम की तबीयत बिगड़ी:सिंगर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, बोले- ये मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दिन रहा सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनकी पीठ में भयंकर दर्द हुआ और ऐसा महसूस हो रहा था जैसे रीढ़ की हड्डी में सूई चुभ रही हो। पूरी खबर पढ़ें..