सोनू सूद की पत्नी कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं:मुंबई-नागपुर हाईवे पर सोनाली की गाड़ी ट्रक से टकराई, एक्टर ने हेल्थ के बारे में दी जानकारी

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद एक बड़ी कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं हैं। ये हादसा 24 मार्च को मुंबई-नागपुर हाईवे पर हुआ है। सोनाली अपनी बहन और भांजे के साथ ट्रैवल कर रही थीं। गाड़ी सोनाली के भांजा चला रहा था एक्सीडेंट में सोनाली और उनके भांजे को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद दोनों को नागपुर के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, सोनाली की बहन को मामूली चोट लगी। एएनआई से बात करते हुए सोनू ने अपनी पत्नी की हेल्थ स्टेट्स के बारे में जानकारी दी और कहा कि वह अब ठीक हैं। उन्होंने कहा,’अब वह ठीक हैं। चमत्कारिक रूप से बच गईं। ओम साई राम।’ हादसे के बारे में दैनिक भास्कर से बात करते हुए सोनू से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि सोनाली और उनका भांजा बहन को एयरपोर्ट से पिक करके लौट रहे थे। तभी सामने वाली कार ने टर्न लिया और सामने एक ट्रक खड़ी थी। ब्रेक लगाते उससे पहले टक्कर हो गई।