सोने की कीमतें 529 रुपए बढ़कर 55,080 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 1356 रुपए बढ़कर 71,153 रुपए प्रति किग्रा हुई

बुधवार को वायदा बाजार में सोने की डिमांड बढ़ने के कारण सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 529 रुपए बढ़कर 55,080 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी मजबूत मांग के चलते 1,356 रुपए बढ़कर 71,153 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमत में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 529 रुपए या 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,080 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 16,544 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 1.21% की बढ़त के साथ 2,045.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 1,356 रुपए या 1.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,153 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 14,057 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 1.64% की बढ़त के साथ 26.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

सोना 68 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम होने की उम्मीद

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी एंड करेंसी के हेड किशोर नारने ने कहा कि, गोल्ड और सिल्वर ने इस साल अब तक 40% और 50% रिटर्न के साथ साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। लिक्विडिटी की मात्रा को बढ़ाने के लिए केंद्रीय बैंकों के आक्रामक रुख और कम ब्याज दरें के चलते सोनी की मांग बढ़ रही है। कोविड-19 महामारी और संक्रमण की दूसरी लहर के खतरे के बीच लोग इन धातुओं में निवेश कर रहे हैं। जिससे सोने और चांदी दोनों की कीमतें बढ़ रही हैं।

उन्होंने कहा, हम अलगे 12 से 15 महीने के बीच सोने की कीमतें 65 हजार से 68 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतें 82 हजार से 88 हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।

मंगलवार को रहा था उतार-चढ़ाव
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 197 रुपए या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 459 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। दूसरी तरफ, अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 24 रुपए या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,741 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 16,606 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

इधर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 23 रुपए या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,771 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 14,131 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,080 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई