सोने की कीमतें 93 रुपए गिरकर 49,055 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 698 रुपए गिरकर 52,350 रुपए प्रति किग्रा हुई

मंगलवार को वायदा बाजार में कमजोर मांग के चलते सोने की कीमतों में गिरावट आई गई, जिससे सोने का भाव 93 रुपए गिरकर 49,055 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह, वायदा कारोबार में चांदी भी कमजोर मांग के चलते 698 रुपए गिरकर 52,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त में डिलीवरहोने वाले सोने की कीमत 93 रुपए या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,055 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 9,356 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.58% की गिरावट के साथ 1,803.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवरके लिए चांदी की कीमत 698 रुपए या 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,350 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 15,113 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 1.94% की गिरावट के साथ 19.41 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


अगस्त में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,055 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई