कल की बड़ी खबर भारतीय इकोनॉमी और गोल्ड के दाम से जुड़ी रही। भारत की अर्थव्यवस्था दिसंबर 2025 तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन सकती है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF के वर्ल्ड इकोनॉमिक डेटा के अनुसार वर्तमान में भारत की GDP 4.3 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया में पांचवे नंबर पर है। वहीं, सोने के दाम में सोमवार (5 मई) को ₹1,328 की बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर ₹95,282 पर पहुंचा गया है। इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत ₹93,954 थी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. भारत दिसंबर तक चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन सकता है: जापान को पीछे छोड़ेगा; 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान भारत की अर्थव्यवस्था दिसंबर 2025 तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन सकती है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF के वर्ल्ड इकोनॉमिक डेटा के अनुसार वर्तमान में भारत की GDP 4.3 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया में पांचवे नंबर पर है। वहीं जापान की GDP अभी 4.4 ट्रिलियन डॉलर है। IMF के मुताबिक वृद्धि की वर्तमान दर बनी रही, तो भारत 2028 तक जर्मनी (4.9 ट्रिलियन डॉलर GDP) को भी पीछे छोड़ कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. सोने की कीमत में उछाल, नया रिकॉर्ड: ₹1,328 बढ़कर ₹95,282 पर पहुंचा; इस साल 19,120 रुपए महंगा हुआ, साल के आखिर तक ₹1.10 लाख का अनुमान सोने के दाम में सोमवार (5 मई) को ₹1,328 की बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर ₹95,282 पर पहुंचा गया है। इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत ₹93,954 थी। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत आज ₹25 गिरकर ₹94,100 प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी का भाव ₹94,125 प्रति किलो था। इससे पहले सोने ने 21 अप्रैल को ₹99,100 का और 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता का जबरदस्त प्रदर्शन: महिंद्रा का चौथी तिमाही में रेवेन्यू 25% बढ़ा, शेयर एक साल में 36% चढ़ा, लाभांश 25.30 रुपए पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. वित्त-मंत्री ने एशियन बैंक से पाकिस्तान की मदद रोकने कहा: सीतारमण बैंक के डायरेक्टर से मिलीं, टेरर फंडिंग रोकने की तैयारी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान की इंटरनेशनल फंडिंग रोकने की रणनीति बना रहा है। इसके लिए सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के प्रमुख से मुलाकात की है। वित्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्मला सीतारमण ने ADB के डायरेक्टर मसाटो कांडा से मुलाकात में पाकिस्तान को मिलने वाली आर्थिक मदद घटाने की मांग की है। इसके साथ ही निर्मला ने इटली के वित्त मंत्री से मुलाकात जियानकार्लो जियोर्जेटी से पाकिस्तान के फंड रोकने पर चर्चा की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. मस्क ने X पर डिस्प्ले नेम बदलकर Gorklon Rust किया: प्रोफाइल पिक्चर भी बदली, इससे 24 घंटे में Gork कॉइन की कीमत 100% बढ़ी टेस्ला के CEO इलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना डिस्प्ले नेम बदलकर ‘Gorklon Rust’ कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी चेंज कर दी है। दरअसल, इलॉन मस्क ने अपने AI चैटबॉट Grok के पैरोडी अकाउंट Gork को टैग कर लिखा, ‘वॉट्सअप gork- मैंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर तुम्हारी तरह कर दी है, इसके बारे में तुम क्या सोचते हो।’ इसके जवाब में Gork ने लिखा, ‘अच्छा लग रहा है, लेकिन क्या तुम्हें मेरा पूरा चेहरा कॉपी करना जरूरी था? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. जीप रैंगलर विलीज 41 स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत ₹73.16 लाख: न्यू डिजाइन SUV में ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, लैंड रोवर डिफेंडर से मुकाबला जीप इंडिया ने सोमवार (5 मई) को अपनी पापुलर ऑफ-रोडर SUV जीप रैंगलर का नया स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च किया है। इसका नाम जीप रैंगलर विलीज 41 है और डिजाइन ओरिजनल 1941 विलीज जीप से इंस्पायर्ड है। भारत में इसकी सिर्फ 30 यूनिट ही बेची जाएंगी। जीप रैंगलर विलीज 41 एडिशन कार के टॉप वैरिएंट रूबिकॉन पर बेस्ड है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स जोड़े गए हैं। स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 73.16 लाख रुपए रखी गई है, जो रेगुलर मॉडल से 1.51 लाख रुपए ज्यादा है। ऑफ-रोडर SUV में नए डिजाइन के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में जीप रैंगलर का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है, लेकिन इसे लैंड रोवर डिफेंडर और मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास से सस्ती कार के तौर पर चुना जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
अवाडा ग्रुप की सोलर मॉड्यूल मैन्युफैरिंग यूनिट का रहा IPO: इश्यू से ₹5000 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी, IPO के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकों से चल रही बातचीत रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के अवाडा ग्रुप ने अपनी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैरिंग यूनिट के 4,000-5,000 करोड़ रुपए के IPO की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रुप ने इस IPO को मैनेज करने के लिए कई इन्वेस्टमेंट बैंकों और कानूनी फर्म से कॉन्टैक्ट किया है। अवाडा ग्रुप को वेलस्पन एनर्जी के पूर्व को-फाउंडर विनीत मिल ने शुरू किया है। कंपनी में ग्लोबल इनवेमेंट फर्म ब्रुकफील्ड का भी पैसा लगा है। सूत्रों का कहना है कि IPO से जुटाए जाने वाले पैसों में से ज्यादातर का इस्तेमाल ग्रुप के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान की फंडिंग के लिए किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
अवाडा ग्रुप की सोलर मॉड्यूल मैन्युफैरिंग यूनिट का रहा IPO: इश्यू से ₹5000 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी, IPO के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकों से चल रही बातचीत रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के अवाडा ग्रुप ने अपनी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैरिंग यूनिट के 4,000-5,000 करोड़ रुपए के IPO की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रुप ने इस IPO को मैनेज करने के लिए कई इन्वेस्टमेंट बैंकों और कानूनी फर्म से कॉन्टैक्ट किया है। अवाडा ग्रुप को वेलस्पन एनर्जी के पूर्व को-फाउंडर विनीत मिल ने शुरू किया है। कंपनी में ग्लोबल इनवेमेंट फर्म ब्रुकफील्ड का भी पैसा लगा है। सूत्रों का कहना है कि IPO से जुटाए जाने वाले पैसों में से ज्यादातर का इस्तेमाल ग्रुप के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान की फंडिंग के लिए किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…