सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उन्हें वेब सीरीज में लीड रोल देने का झांसा देता था, जिसके लिए वह उनकी नग्न तस्वीरें मंगवा लेता था। बाद में इन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देता। आरोपी की पहचान सुलतानपुरी निवासी मामचंद उर्फ दीपक (37) के तौर पर हुई। वह हिसार हरियाणा में दर्ज आपराधिक मामले में पहले भी अरेस्ट हो चुका है। इसके पास से तीन मोबाइल और चार सिम कार्ड मिले हैं।
डीसीपी नार्थ डिस्ट्रिक एंटो अल्फोंस ने बताया आरोपी ने सोशल मीडिया पर राशि गोयल के नाम से फर्जी अकाउंट बना रखा था। वह उभरती हुई मॉडल्स को टारगेट करता था। उन्हें आने वाली वेब सीरीज में लीड रोल दिलाने का झांसा देता, जिसके लिए वह उनकी नग्न तस्वीरें ऑडिशन के बहाने मंगवा लेता। आरोपी अलग अलग फर्जी प्रोफाइल के जरिए लड़कियों से संपर्क करता था।
आरोपी ने बना रखी थी चार प्रोफाइल
इस मामले में 17 साल की पीड़ित लड़की ने सराय रोहिल्ला थाने में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया सोशल नेटवर्किंग एक साइट पर राशि गोयल नाम की एक महिला ने उससे संपर्क किया। उसने खुद को मॉडल बताया था और कहा वह कि वह वेब-सीरीज के लिए मॉडल्स की तलाश में है। उसने तस्वीरें मांगी, जो पीड़िता ने आरोपी को भेज दी। आरोपी ने फिर से तस्वीरें मांगी तो पीड़िता ने अबकी बार देने से मना कर दिया। कुछ संदेह होने पर आरोपी को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उससे दूसरे अकाउंट के जरिए संपर्क किया।