CBSE ने 13 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए हैं। इसमें मध्य प्रदेश के अयन दत्ता ने 500 में से 500 नंबर स्कोर किए हैं। अयन भोपाल के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट हैं और अपनी इस कामयाबी के लिए भी अपने स्कूल को ही धन्यवाद देते हैं। सोशल मीडिया से दूरी बनाई दैनिक भास्कर से बात करते हुए अयन ने बताया कि उन्होंने परीक्षा से कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। हालांकि, मुश्किल टॉपिक्स समझने के लिए वो यूट्यूब का सहारा जरूर लेते थे। अयन बताते हैं कि उनकी प्रिपरेशन स्ट्रैटेजी की मूल बात है कंसिस्टेंसी। उन्होंने पूरी कंसिस्टेंसी के साथ हर दिन लगभग 3 से 4 घंटे पढ़ाई की। अपनी पकड़ के साथ हिसाब से अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर टाइम दिया। पढ़ाई के दौरान उन्हें सोशल स्टडीज सब्जेक्ट में ज्यादा टाइम देना पड़ा। DB ऐप से सॉल्व किए सैंपल पेपर्स अक्टूबर महीने तक अयन ने CBSE 10वीं बोर्ड का सिलेबस कंप्लीट कर लिया था। इसके बाद सैंपल पेपर्स सॉल्व करना शुरू कर दिया। उन्होंने दैनिक भास्कर एप और ओसवाल के सैंपल पेपर्स सॉल्व किए। अयन के किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं ली। वे पूरी तरह अपने रेयान इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई करते रहे। वो बताते हैं कि उनके स्कूल के टीचर्स बहुत सपोर्टिव हैं, जब भी कभी किसी भी टॉपिक पर डाउट हुआ, टीचर्स ने पूरी तरह मदद की। यूट्यूब से समझे मुश्किल टॉपिक्स स्कूल के अलावा,अयन ने यूट्यूब चैनल की मदद ली। उन्होंने PW और Next Toppers के यूट्यूब चैनल से पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान, वे ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से दूर रहे। सिर्फ यूट्यूब और व्हाट्सएप पर एक्टिव थे। खेलकूद में एक्टिव रहे, फुटबॉल फेवरेट गेम 10वीं बोर्ड की तैयारी के दौरान अयन ने स्पोर्ट्स से दूरी नहीं बनाई। वे रेगुलर स्पोर्ट्स खेलते रहे। उनका फेवरेट गेम फुटबॉल है। अयन ने 12वीं में PCM यानी फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स ली है और आगे चलकर IIT JEE क्लियर करके इंजीनियर बनना चाहते हैं। IIT JEE को क्लियर करने में मदद के लिए उन्होंने भोपाल में ही Aurous Academy इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया है। ये खबरें भी पढ़ें… 12वीं के बाद क्या करें, किस कोर्स से जॉब मिलेगी: करियर से जुड़ा कोई भी कन्फ्यूजन हो, DB ऐप पर खुद पूछिए अब करियर से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब देंगे देश के टॉप करियर काउंसलर्स। पिछले साल करियर क्लैरिटी में 7 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने अपने सवालों के जवाब पाए। एक बार फिर, हमें इंतजार है आपके सवालों का, दैनिक भास्कर की सीरीज ‘करियर क्लैरिटी’ पर। पूरी खबर पढ़ें…