सराय रोहिल्ला इलाके में सरेआम बदमाशों ने फील्ड वर्कर की स्कूटी को रुकवाकर डिग्गी में रखे पच्चीस लाख रुपए चुरा लिए। इस घटना के मद्देनजर पीड़ित की ओर से मिली शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। मामले में शिकायतकर्ता की भूमिका भी जांच के दायरे में है। पुलिस को दी गई शिकायत में 31 साल के मनीष वर्मा ने बताया वह लक्ष्मी पार्क नांगलोई में रहते हैं। सेक्टर तीन रोहिणी में जीडीएम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में करीब छह साल से फील्ड की जॉब करता है। 10 जुलाई को वह सुबह दस बजे अपने ऑफिस पहुंचा। जहां उसके मालिक दिनेश तयाल ने कुचा घासी राम से पेमेंट लेकर आने के लिए कहा।
वह बतायी गई जगह पर पहुंच गया, जहां आर क्रांति नाम के शख्स ने उसे एक पॉलीथीन बैग में पच्चीस लाख रुपए दिए। ये रुपए उसने स्कूटी की डिग्गी में रख लिए, जिन्हें लेकर वह वापस ऑफिस लौट रहा था। जब वह शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन के आगे पहुंचा तभी बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसकी स्कूटी को रुकवा लिया। वह उतरकर उन युवकों से बात करने लगा, तभी पीछे से किसी ने उनकी स्कूटी से रुपए चोरी कर लिए। बाद में जब वह स्कूटी पर पहुंचा, तो कैश गायब मिला। इसके बाद उसने मामले की जानकारी अपने मालिक और पुलिस को दी।
पीड़ित की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन उसकी भूमिका को पुलिस की ओर से वेरिफाई किया जा रहा है। पुलिस को संदेह इस बात काे लेकर है जब स्कूटी की डिग्गी के अंदर रकम रखी थी तो फिर बदमाश आखिर कैसे उसे खोल कैश निकाल ले गए। पुलिस तमाम पहलूओं को ध्यान में रख मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।