हरियाणा में अनलॉक-2 का 21वां दिन है। प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्कूल खोले जाने को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है। इस वजह से शिक्षा विभाग अब अभिभावकों से फीडबैक फॉर्म भरवा रहा है। उनसे राय ली जा रही है कि स्कूल खोले या नहीं?
गुड़गांव में अभिभावकों को एक फीडबैक फॉर्म दिया जा रहा है, जिसमें 11 सवाल पूछे गए हैं। इसमें फीडबैक भरने वाले का नाम, पता, मोबाइल नंबर, कौन से जिले के रहने वाले हैं। बच्चा कौन से स्कूल में पढ़ता है। इसके बाद अलग-अलग सवाल पूछे गए हैं कि पहली से 5वीं, छठी से 8वीं और 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के स्कूल कब तक खोलने चाहिए।
इसमें शिक्षा विभाग ने विकल्प दिया है कि अगस्त, सितंबर, अक्टूबर या फिर इस साल नहीं खोलने चाहिए। स्कूल खोलने को लेकर क्या अपेक्षाएं हैं, उनके बारे में भी पूछा गया है। वहीं अभिभावक स्कूल खोले जाने को लेकर अभी तैयार नहीं हैं।
रेवाड़ी शहर दूसरे दिन भी बंद
रेवाड़ी शहर दूसरे दिन भी बंद है। यहां सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। शहर में कुल मरीजों की संख्या 1 हजार पार होने की वजह से शहर को बंद किया गया है। इससे पहले सोमवार को शहर भर में नगर निकाय कर्मचारियों ने सैनिटाइजेशन का छिड़काव किया। हालांकि सरकारी दफ्तर और जरुरी सेवाओं से जुड़े लोगों को इस बंद से छूट दी गई है।
फरीदाबाद के बीके अस्पताल में 5 वेंटिलेटर वाला आईसीयू तैयार
फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में 5 वेंटिलेटर वाला आईसीयू तैयार कर दिया गया है। बता दें कि फरीदाबाद में लगातार कोरोना से जुड़े मामले आ रहे हैं और मौत भी हो रही है। अब गंभीर मरीज के आने पर उसका इलाज यहां किया जा सकता है। इससे पहले मरीजों को रेफर करना पड़ता था और उनका इलाज नहीं हो पाता था।
अब तक 355 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 355 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 260 पुरूष और 95 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 116, फरीदाबाद में 110, सोनीपत में 28, रोहतक में 18, पानीपत में 10, अंबाला में 9, रेवाड़ी, पलवल, हिसार, नूंह व करनाल में 8-8, झज्जर में 6, भिवानी में 5, जींद में 4, यमुनानगर में 3, फतेहाबाद में 2 तथा सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।