‘वहां डर का माहौल था और स्थिति काफी खराब हो गई थी। जब अचानक एक व्यक्ति आया और कहा यहां से तुरंत निकलो। उसका चेहरा सफेद हो गया था। क्योंकि, वहां मिसाइल हमले की अफवाह फैल गई थी।’ यह बताते हुए दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली सहम गईं। वे विलो टॉक पॉडकास्ट पर 8 मई की रात धर्मशाला स्टेडियम में ब्लैकआउट की कहानी बयां कर रहीं थी। ऑस्ट्रेलिया विमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने एक पॉडकास्ट में बताया कि मिसाइल हमले की अफवाह के बीच कैसे धर्मशाला स्टेडियम खाली कराया गया और कैसे प्लेयर्स और उनके परिवार को सुरक्षित होटल तक पहुंचाया। हीली ने कहा- वहां स्थिति काफी अच्छी नहीं थी। अचानक हमें वैन में ठूंस दिया गया और हम होटल वापस चले गए। 8 मई को पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बीच धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली मैच बीच में रोक दिया गया था। फिर 20 मिनट के अंदर स्टेडियम खाली करा दिया गया। खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ को एक बस में होटल वापस ले जाया गया। BCCI ने अगले दिन स्पेशल वंदे भारत ट्रेन से सभी को दिल्ली पहुंचाया। क्योंकि, सभी उड़ाने रद्द कर दी गई थी। धर्मशाला में ब्लैकआउट के बाद की 3 फोटो… एलिसा हीली की 3 बातें-
जब खेल रोका गया था, एलिसा उस समय अन्य खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों के साथ स्टैंड में मौजूद थीं। यह मानते हुए कि यह एक मामूली समस्या है, एलिसा और उनके साथ मौजूद अन्य लोग पहले तो शांत रहे, लेकिन फिर चीजें हाथ से निकल गईं। उन्होंने बताया… हमें लगा हम स्टेडियम में सुरक्षित हैं: एलिसा
एलिसा ने कहा- ‘उस आदमी ने कहा कि हमें अभी जाना चाहिए। और हम कह रहे थे, ‘ओह, यह ठीक है।’ हम बाकी सभी को स्टेडियम से पहले बाहर जाने देना और वहां रुके रहना बेहतर समझ रहे थे। हमें लगा कि हम शायद यहां सुरक्षित हैं, क्योंकि हर जगह लोग सीढ़ियों से नीचे उतर रहे होंगे।’ एलिसा ने बताया कि इसके बाद चीजें तेजी से बदल गईं और हमें एक कमरे में ले जाया गया। वहां पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ी पहले से मौजूद थे। फिर एक और आदमी आया, उसका चेहरा सफेद पड़ चुका था, उसने एक बच्चे को पकड़ लिया और कहा- हमें अभी निकलना होगा।’ यह इतना जल्दी हुआ कि फाफ बिना जूते के निकले
एलिसा ने कहा- यह इतनी तेजी से हुआ कि फाफ डु प्लेसिस ने जूते भी नहीं पहने थे। वे सभी वहां बस इंतजार कर रहे थे। सभी तनाव में दिख रहे थे। मैंने मिच (मिचेल स्टार्क) से पूछा, ‘क्या हो रहा है?’ और उसने कहा, ‘60 किलोमीटर दूर शहर में अभी-अभी मिसाइलों से हमला हुआ है’।’ एलिसा ने बताया- ‘इसलिए इलाके में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था, इसका मतलब था कि उस समय धर्मशाला स्टेडियम एक अंधेरे में इकलौती लाइट की तरह था। मुझे तभी स्थिति की गंभीरता का अहसास हुआ।’ 9 मई को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली पहुंचे सभी खिलाड़ी
अगले दिन 9 मई को BCCI ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब पुलिस की मदद से सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और उनके परिवार वालों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया। इस दल को लगभग 40 से 50 छोटे वाहनों में धर्मशाला से होशियारपुर के रास्ते जालंधर रेलवे स्टेशन लाया गया। जहां से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन से करीब 300 लोग यात्रा कर रहे थे। इनमें खिलाड़ी, तकनीकी टीम, मीडिया कर्मी और आयोजन से जुड़ा स्टाफ शामिल रहा। 3 GIF में प्लेयर्स का सफर देखिए… IPL एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुआ, 17 मई से फिर शुरू होगा
IPL को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था, लेकिन 17 मई को इसे फिर से शुरू किया जाएगा। जिसमें अधिकांश विदेशी खिलाड़ियों के अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए वापस लौटने की उम्मीद है। —————————————— IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… नए शेड्यूल ने रोमांचक बनाई लीग, आखिरी 2 दिन तय करेंगे प्लेऑफ पोजिशन BCCI ने 12 मई को IPL का नया शेड्यूल रिलीज किया। लीग स्टेज के 13 ही मैच बचे हैं। 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, जबकि 7 टीमों में टॉप-4 की जंग हैं। नए शेड्यूल ने टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बना दिया। आखिरी 2 दिनों में लखनऊ, मुंबई, पंजाब और बेंगलुरु के मैच हैं। चारों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं और आखिरी मुकाबलों के नतीजों से टॉप-2 स्पॉट भी तय होंगे। पढ़ें पूरी खबर
जब खेल रोका गया था, एलिसा उस समय अन्य खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों के साथ स्टैंड में मौजूद थीं। यह मानते हुए कि यह एक मामूली समस्या है, एलिसा और उनके साथ मौजूद अन्य लोग पहले तो शांत रहे, लेकिन फिर चीजें हाथ से निकल गईं। उन्होंने बताया… हमें लगा हम स्टेडियम में सुरक्षित हैं: एलिसा
एलिसा ने कहा- ‘उस आदमी ने कहा कि हमें अभी जाना चाहिए। और हम कह रहे थे, ‘ओह, यह ठीक है।’ हम बाकी सभी को स्टेडियम से पहले बाहर जाने देना और वहां रुके रहना बेहतर समझ रहे थे। हमें लगा कि हम शायद यहां सुरक्षित हैं, क्योंकि हर जगह लोग सीढ़ियों से नीचे उतर रहे होंगे।’ एलिसा ने बताया कि इसके बाद चीजें तेजी से बदल गईं और हमें एक कमरे में ले जाया गया। वहां पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ी पहले से मौजूद थे। फिर एक और आदमी आया, उसका चेहरा सफेद पड़ चुका था, उसने एक बच्चे को पकड़ लिया और कहा- हमें अभी निकलना होगा।’ यह इतना जल्दी हुआ कि फाफ बिना जूते के निकले
एलिसा ने कहा- यह इतनी तेजी से हुआ कि फाफ डु प्लेसिस ने जूते भी नहीं पहने थे। वे सभी वहां बस इंतजार कर रहे थे। सभी तनाव में दिख रहे थे। मैंने मिच (मिचेल स्टार्क) से पूछा, ‘क्या हो रहा है?’ और उसने कहा, ‘60 किलोमीटर दूर शहर में अभी-अभी मिसाइलों से हमला हुआ है’।’ एलिसा ने बताया- ‘इसलिए इलाके में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था, इसका मतलब था कि उस समय धर्मशाला स्टेडियम एक अंधेरे में इकलौती लाइट की तरह था। मुझे तभी स्थिति की गंभीरता का अहसास हुआ।’ 9 मई को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली पहुंचे सभी खिलाड़ी
अगले दिन 9 मई को BCCI ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब पुलिस की मदद से सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और उनके परिवार वालों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया। इस दल को लगभग 40 से 50 छोटे वाहनों में धर्मशाला से होशियारपुर के रास्ते जालंधर रेलवे स्टेशन लाया गया। जहां से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन से करीब 300 लोग यात्रा कर रहे थे। इनमें खिलाड़ी, तकनीकी टीम, मीडिया कर्मी और आयोजन से जुड़ा स्टाफ शामिल रहा। 3 GIF में प्लेयर्स का सफर देखिए… IPL एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुआ, 17 मई से फिर शुरू होगा
IPL को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था, लेकिन 17 मई को इसे फिर से शुरू किया जाएगा। जिसमें अधिकांश विदेशी खिलाड़ियों के अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए वापस लौटने की उम्मीद है। —————————————— IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… नए शेड्यूल ने रोमांचक बनाई लीग, आखिरी 2 दिन तय करेंगे प्लेऑफ पोजिशन BCCI ने 12 मई को IPL का नया शेड्यूल रिलीज किया। लीग स्टेज के 13 ही मैच बचे हैं। 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, जबकि 7 टीमों में टॉप-4 की जंग हैं। नए शेड्यूल ने टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बना दिया। आखिरी 2 दिनों में लखनऊ, मुंबई, पंजाब और बेंगलुरु के मैच हैं। चारों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं और आखिरी मुकाबलों के नतीजों से टॉप-2 स्पॉट भी तय होंगे। पढ़ें पूरी खबर