केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय स्टार्टअप्स को लेकर दिए अपने उस बयान पर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने हमारे देश के स्टार्टअप्स की तुलना चीन के साथ करते हुए कहा था कि, क्या हम सिर्फ दुकानदारी करेंगे? देश में कई स्टार्टअप फूड डिलीवरी और सट्टेबाजी, फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, जबकि चीन में EV, बैटरी टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर और AI पर काम कर रहे हैं। इस बयान पर कई स्टार्टअप फाउंडर्स के साथ-साथ कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी। केंद्रीय मंत्री ने दैनिक भास्कर से इस विवाद पर कहा- कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल विवाद पैदा करने में तुले हुए है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस और उनके इको-सिस्टम वालों को बड़ी कठिनाई हो रही है कि हमारे युवा इतने उत्साह के साथ स्टार्टअप्स से जुड़ रहे हैं। मैं समझता हूं कांग्रेस को हमारे देश की सफलता, हमारे युवा और युवती की सफलता को देखकर तकलीफ होती है, इसीलिए उनको पचता नहीं है। हमारा संदेश हैं कि अब भारत स्टार्टअप में अच्छी तरक्की कर ली है और अब हमें बड़ी छलांग लेनी है। नई ऊंचाइयों तक जाना है। पूरी कॉन्ट्रोवर्सी को सिलसिलेवार तरीके से जानें… 1. स्टार्टअप महाकुंभ में 03 अप्रैल 2025 को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बयान दिया… 2. पीयूष गोयल के बयान के बाद कुछ स्टार्टअप फाउंडर्स ने इसकी आलोचना की एक X यूजर दीपशिखा ने 48 एडवांस टेक स्टार्टअप्स की लिस्ट शेयर की अनुपम मित्तल की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए दीपशिखा नाम की एक X यूजर ने 48 एडवांस टेक स्टार्टअप्स की लिस्ट शेयर की। दीपशिखा ने कहा, ‘फंडिंग और सरकार की सहयोग में कमी है। शायद, मंत्रियों को भी इसका पता नहीं है।’ 3. कांग्रेस ने पीयूष गोयल के बयान का हवाला देते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा