सस्ती दर पर हवाई यात्रा सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी। उसे अमेरिका के लिए उड़ान सेवा देने वाली भारतीय सूचीबद्ध विमानन कंपनी के तौर पर नामित किया गया है। इसके साथ ही स्पाइसजेट अमेरिका के लिए उड़ान संचालित करने वाली देश की पहली किफायती विमानन कंपनी हो जाएगी। अभी सिर्फ सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया भारत-अमेरिका मार्ग पर उड़ान सेवा का संचालन करती है।
भारत और अमेरिका के बीच एयर सर्विसेज एग्रीमेंट के मामले में लिया गया है फैसला
स्पाइसजेट ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसे दोनों देशों के बीच सहमत हुई सेवाओं का परिचालन करने के लिए भारतीय सूचीबद्ध विमानन कंपनी के तौर पर नामित किया गया है। यह भारत और अमेरिका के बीच एयर सर्विसेज एग्रीमेंट के संदर्भ में किया गया है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण यात्रा पर पाबंदी लगाए जाने के बाद सभी अंतरराष्ट्र्रीय कमर्शियल एयर पैसेंजर सर्विस नीलंबित कर दिए गए हैं।
कंपनी को ज्यादा अच्छी तरह से अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजना बनाने में मदद मिलेगी
स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच विमानन सेवा का परिचालन करने के लिए भारतीय सूचीबद्ध विमानन कंपनी के तौर पर मान्यता मिलने से विमानन कंपनी को ज्यादा अच्छी तरह से अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजना बनाने में मदद मिलेगी। मैंने हमेशा कहा है कि हर समस्या में एक अवसर छुपा होता है। संकट की मौजूदा घड़ी में स्पाइसजेट ने आगे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
शेयर 6.43% तक उछले
बीएसई पर इंट्राडे कारोबार में स्पाइसजेट के शेयरों ने 6.43 फीसदी उछलकर 50.50 रुपए तक का ऊपरी स्तर छुआ। बुधवार को कंपनी के शेयर 47.45 रुपए पर बंद हुए थे। दोपहर तक के कारोबार में कंपनी के शेयरों ने 47.45 रुपए का निचला स्तर बनाया। दोपहर करीब दो बजे के कारोबार में कंपनी के शेयर 4.64 फीसदी तेजी के साथ 49.65 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।