स्पेन में स्मार्टफोन पर मिलेगी तम्बाकू जैसी चेतावनी:जल्द कानून लाने की तैयारी में सरकार, डॉक्टर्स भी इलाज के दौरान स्क्रीन टाइम पूछेंगे

यूरोपीय देश स्पेन में स्मार्टफोन पर जल्द ही तम्बाकू जैसी (स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैै) चेतावनी देखने को मिलेगी। स्पेन की सरकार को एक्सपर्ट्स की एक कमेटी ने स्मार्टफोन के इस्तेमाल से जुड़ी सलाह दी हैं। इनमें देश में स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनियों को फोन पर स्वास्थ्य से जुड़े खतरों को लेबल करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में देश के अंदर डॉक्टर्स से मरीजों के इलाज के दौरान उनके स्क्रीनटाइम को पूछने की सलाह भी दी है। स्पेन बच्चों के स्मार्टफोन के इस्तेमाल को कंट्रोल करने के लिए कानून बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके मसौदे के लिए एक 50 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। 13 साल तक बच्चों को लिमिटेड एक्सेस स्मार्टफोन के इस्तेमाल से जुड़े कानून के लिए बनाई गई कमेटी ने 13 साल तक के बच्चों के लिए डिजिटल डिवाइस के इस्तेमाल को नियंत्रित करने की सलाह दी है। 250 पन्नों की इस रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि 3 साल तक बच्चों को डिजिटल डिवाइस नहीं देना चाहिए। वहीं 6 साल तक के बच्चों को बहुत जरूरी होने पर ही ये डिवाइस दिए जाए। 6 से 12 साल के बच्चों को बिना इंटरनेट वाले फोन के इस्तेमाल की परमिशन देने के लिए कहा है। साथ ही ऐसे बच्चों को मनोरंजन के लिए खेलकूंद और बाहरी गतिविधियों की सलाह दी गई है। ऐप्स में भी दिखेगी चेतावनी रिपोर्ट में सोशल मीडिया ऐप्स के इस्तेमाल के दौरान भी स्वास्थ्य से जुड़ी चेतावनियां दिखाने के लिए कहा है। इसके लिए कमेटी ने सलाह दी है कि ऐप कंपनियां, ऐप इस्तेमाल करने से पहले या इस्तेमाल के दौरान स्क्रीन पर चेतावनी से जुड़े पॉप-अप मैसेज देंगी। इन पॉप-अप मैसेज में ऐप के इस्तेमाल से स्वास्थ्य को होने वाले खतरे और इस्तेमाल की अधिकतम समय सीमा को दिखाया जाएगा। कमेटी ने स्मार्टफोन के इस्तेमाल की लत को पब्लिक हेल्थ से जुड़ी चिंता के तौर पर दर्ज करने के लिए कहा है। इसका मकसद स्मार्टफोन के इस्तेमाल से होने वाली समस्याओं का जल्द समाधान करना है। इसके अलावा डॉक्टर्स सभी उम्र के लोगों से इलाज के दौरान उनके स्मार्टफोन के इस्तेमाल के बारे में पूछने के लिए भी कहा है। वहीं किशोरों में डिप्रेशन और चिंता से जुड़ी जांच के समय भी ऐसे ही सवाल पूछने के लिए कहा है। ——————————— स्मार्टफोन और सोशल मीडिया से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… आज का एक्सप्लेनर:ऑस्ट्रेलिया ने बच्चों के सोशल मीडिया पर क्यों लगाया बैन; क्या भारत में भी ऐसा होगा, वो सब कुछ जो जानना जरूरी मध्य प्रदेश के देवास में 15 साल के विजय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा, जिसमें पटाखे वाली बंदूक बनाना सिखाया जा रहा था। विजय सारे स्टेप फॉलो करता गया। आखिर में 5 रुपए का सिक्का डालकर जैसे ही फायर किया, सिक्का उसके गले में धंस गया। विजय की मौत हो गई। पूरी खबर यहां पढ़ें…