स्वरा भास्कर के नाम से किए गए फर्जी पोस्ट:एक्ट्रेस ने खुद बताया सच, कहा- दक्षिणपंथी की तरफ से फैलाए जा रहे दोनों ट्वीट फेक

स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में फंस जाती हैं। यही वजह है कि उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक्ट्रेस के नाम से दो पोस्ट वायरल हो रहे थे। जिस पर अब स्वरा का रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस का कहना है कि यह दोनों पोस्ट उन्होंने शेयर नहीं किए हैं। स्वरा भास्कर के नाम से किए गए फर्जी पोस्ट स्वरा भास्कर के नाम से किए गए एक पोस्ट में विक्की कौशल और फिल्म ‘छावा’ के मेकर्स पर नागपुर दंगे भड़काने का आरोप लगाया गया। तो वहीं दूसरी पोस्ट में कुणाल कामरा की तारीफ की और एकनाथ शिंदे के कार्यकर्ताओं की फटकार लगाई। वायरल पोस्ट में लिखा था, ‘छावा फिल्म उकसावे वाली थी। विक्की कौशल और मेकर्स नागपुर दंगे के लिए जिम्मेदार हैं। फिल्म को बैन होना चाहिए।’ वहीं, दूसरे में लिखा था, ‘कामरा का कॉमेडी शो एक आर्ट है। तोड़फोड़ के लिए शिंदे के सपोर्टर्स जिम्मेदार हैं।’ स्वरा ने फर्जी पोस्ट पर किया रिएक्ट स्वरा भास्कर ने वायरल पोस्ट का सच बताते हुए कहा कि यह पोस्ट उन्होंने शेयर नहीं किए हैं, ये फर्जी हैं। स्वरा ने एक्स पर लिखा, ‘दक्षिणपंथी की तरफ से फैलाए जा रहे ये दोनों ट्वीट फर्जी हैं। इनमें से कोई भी ट्वीट मैंने नहीं किए हैं। प्लीज आप लोग अपने फैक्ट्स चेक कर लें।’ एक्ट्रेस ने फर्जी पोस्ट के कई स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, ‘बेवकूफ दक्षिणपंथी फिर से वही काम करने लगे हैं जो वो सबसे अच्छे से करते हैं- फर्जी फोटो और मीम्स फैलाना।’ विक्की कौशल की ‘छावा’ की आलोचना की थी इससे पहले स्वरा भास्कर ने विक्की कौशल की फिल्म छावा को लेकर बात की थी। स्वरा ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा था, एक ऐसा समाज जो भगदड़ और मिस मैनेजमेंट, भयानक मौतों के बाद लाशों को बुलडोजर से उठाए जाने की बजाय एक फिक्शनल फिल्म में हिंदुओं के साथ 500 साल पहले हुई यातनाओं से ज्यादा क्रोधित है, ऐसी सोसाइटी दिमाग और आत्मा से मरी हुई है। स्वरा का यह ट्वीट सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की गई थी। फिल्म मिसेज फलानी में नजर आएंगी एक्ट्रेस वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर काफी समय से किसी फिल्म या शो में नजर नहीं आई हैं। शादी के बाद से ही वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं। शादी से पहले साल 2022 में एक्ट्रेस फिल्म जहां चार यार और मीमांसा में नजर आई थीं। स्वरा अपकमिंग फिल्म मिसेज फलानी में नजर आएंगी। एक्ट्रेस को लोग तनु वेड्स मनु और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों से जानते हैं।