स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 62.09% हुआ, प्रति 10 लाख की आबादी में से सिर्फ 15 मौतें, कुछ देशों में यह आंकड़ा 40 गुना ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालयने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना के हालात का अपडेट दिया।मंत्रालय केओएसडी राजेश भूषण ने बताया कि कोरोना के एक्टिव केसों के मुकाबले रिकवरी 1.75 गुना ज्यादा है। देश में कोरोना से जितनी मौतें हुईं, उनमें से53% मरीज 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के थे। वहीं,कोरोना मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट बढ़कर 62.09% हो चुका है।

मौतों की संख्या भी भारत में सबसे कम हैः भूषण

राजेश भूषण ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, प्रति 10 लाख की आबादी में हमारे यहां 538 केस हैं, कुछ देशों में यह आकंड़ा 16-17 गुना ज्यादा है। मौतों की संख्या भी भारत में सबसे कम है। देश में प्रति 10 लाख की आबादी में से सिर्फ 15 मौतें हो रही हैं, जबकिकुछ देशों में यह आंकड़ा 40 गुना ज्यादा है।भारत में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज नहीं आई है।

दिल्ली में रिकवरी रेट पिछले 30 दिन में डबल हुआ
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया किदिल्ली में काफी सुधार हुआ है। वहां रिकवरी रेट पिछले 30 दिन में डबल होकर 72% पहुंच गयाहै। दिल्ली में अब रोज 20 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं।दिल्ली में अभी 23,452 एक्टिव केस हैं।

आईसीएमआर की सीनियर साइंटिस्ट निवेदिता गुप्ता ने बताया कि देशमें हर रोज 2.6 लाख सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में टेस्टिंग और बढ़ने की उम्मीद है। देश में अभी 1,132 टेस्टिंग लैब ऑपरेशनल हैं। प्राइवेट लैब्स अब नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोट्रीज (एनएबीएल) के लिए एप्लाई कर सकते हैं। एक महीने यह प्रोसेस पूरा किया जा सकता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


यह फोटो कोलकाता के सरकारी अस्पताल का है। देश में रोज 2.6 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं।