स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अंतरराज्यीय लिंग जांच गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, डाॅक्टर हो गया फरार

गुड़गांव की पीसीपीएनडीटी कमेटी की टीम ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को दिल्ली के शहादरा से गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी डाक्टर मौके से फरार हो गया। वहीं टीम के डाक्टरों ने मौके पर यमुना विहार व शहादरा के एसडीएम को मौके पर बुलाकर शहादरा थाना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं इस पूरे मामले का खुलासा गुड़गांव की महिला को डिकोय के सहयोग से किया गया है।

यह जानकारी पीसीपीएनडीटी कमेटी के सदस्य अनिल गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से एनसीआर में सक्रिय लिंग जांच गिरोह की सूचना मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करने के लिए डिकोय लेकर आरोपियों के साथ भेजा गया। आरोपी एक महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग जांच के नाम पर 20 से 25 हजार रुपए में सौदा तय करते थे।

आरोपियों से 22 हजार रुपए नकदी बरामद हुई, यह रैकेट कई महीने से चल रहा था

गुड़गांव की महिला को लेकर पहले गाजियाबाद ले जाता और फिर दूसरा व्यक्ति लेकर महिला को दिल्ली में लेकर आता, जहां पीसीएनडीटी कमेटी के सदस्यों ने दो आरोपियों को दबोच लिया। वहीं उनके कब्जे से करीब 22 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि यह रैकेट कई महीने से चल रहा था। अनिल गुप्ता के अनुसार डिकोय बनाई गई महिला को गुड़गांव बस स्टैंड से प्राइवेट टैक्सी से गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन पहुंचा।

जहां से दूसरा व्यक्ति कर्मवीर अपने साथ महिला को लेकर पहले यमुनाविहार और बाद में शहादरा एक एक मकान में पहुंचा। जहां बैड में रखी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच की गई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने छापेमारी की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गुड़गांव की डिकोय के अलावा एक दूसरी महिला भी मौके पर जांच करवाते पाई गई।

जिस पर टीम ने यमुनाविहार के एसडीएम और शहादरा के एसडीएम मौके पर बुलाया और शहादरा पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाया है। दोनों आरोपियों को भी शहादरा थाना पुलिस को सौंप दिया गया और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गुड़गांव की टीम में डाक्टर शिखा, नूंह ड्रग कंट्रोल ऑफिसर दिनेश राणा भी शामिल रहे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


गुड़गांव. अंतर्राज्यीय लिंग जांच गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम।