बुध विहार इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने दूध कारोबारी की दुकान में घुसकर गोली मारने की धमकी देकर सात लाख रुपए लूट लिए। जाते वक्त बदमाशों ने फ्रिज में रखी आईस्क्रीम और डीवीआर भी निकालकर साथ ले गए। पीड़ित की पहचान उज्जवल गुप्ता के रुप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से लूटपाट हुई है और बदमाश पीडि़त को कुछ बात बोल रहे थे। उससे लगता है कि आरोपियों को दुकान के कैश के बारे में पूरी जानकारी रही होगी। जिसमें किसी जानकार का हाथ भी हो सकता है। पुलिस घटना दुकान व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
उज्जवल गुप्ता परिवार के साथ सेक्टर-4, रोहिणी इलाके मं रहते है। उनकी सेक्टर-5 रोहिणी, में दूध की दुकान है। उनके पास अमूल दूध की एजेंसी भी है। उज्जवल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि हर रोज 18 हजार लीटर दूध आता है। जिसकी पेमेंट वह शाम को बैंक से करते हैं। वह शुक्रवार शाम 4 बजे दुकान पर गया था। दुकान पर प्रमोद और कौशल नामक कर्मचारी मौजूद थे। प्रमोद उस समय मार्किट से इकट्ठा कर लाखों रुपए की पेमेंट लाया था। उसने बैग एक तरफ रख दिया था।