हरियाणा में धर्मकांटा संचालक को गोली मारने का VIDEO:बगल में बैठकर हंसी-मजाक कर रहा था आरोपी; कान के पीछे रिवॉल्वर रख ट्रिगर दबाया

हरियाणा के फतेहाबाद में शनिवार शाम को एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पहले मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन अब इस वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि व्यक्ति के बगल में आराम से बैठा उसका दोस्त खोपड़ी पर रिवॉल्वर रखकर गोली मार रहा है। घटना के वक्त दोनों दोस्त अन्य लोगों के साथ बैठकर हंसी-मजाक कर रहे थे। इसी दौरान दोस्त ने गोली मार दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। व्यक्ति के शव का सिविल अस्पताल में आज पोस्टमॉर्टम करवा गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वारदात के बाद के PHOTOS… मूल रूप से झारखंड का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान फतेहाबाद के शिव नगर के रहने वाले मनोज बंसल (45) के रूप में हुई है। पुरानी तहसील के रहने वाले संदीप गोयल ने बताया है कि उसके मामा मनोज मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। हालांकि, लंबे समय से वह अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ फतेहाबाद में रह रहे थे। फतेहाबाद में सिरसा रोड पर उनका सिंगला नाम से धर्मकांटा है। वारदात धर्मकांटे पर बने कमरे में ही हुई है। संदीप ने ही इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। संदीप के अनुसार, जब शाम को वह अपनी दुकान पर था, तभी शिव नगर का रहने वाला युवक निशांत सिंगला उसके पास आया और बताया कि पलविंदर उर्फ पम्मा ने उसके मामा को गोली मार दी है। इसके बाद वह निशांत को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां पता चला कि उसके मामा की मौत हो चुकी है। CCTV में क्या दिख रहा
वारदात के बाद मनोज बंसल के धर्मकांटे में लगे CCTV कैमरे की फुटेज सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि धर्मकांटे पर बने कमरे में 5 लोग बैठे हुए हैं। इनमें मनोज बंसल और उनकी हत्या का आरोपी पम्मा एक पलंग पर बैठे हुए हैं। वहीं, तीन लोग टेबल के दूसरी तरफ हैं। उनमें से एक व्यक्ति मोबाइल पर बात करने में व्यस्त है। बाकियों में किसी प्रकार का हंसी-मजाक चल रहा है। इतने में पम्मा अपनी रिवॉल्वर निकालता है, और मनोज के कान के पीछे उसकी नली टिका देता है। नली लगने के बाद मनोज भी शांत ही रहता है। इसके 2 सेकंड बाद ही पम्मा ट्रिगर दबा देता है। गोली सीधे मनोज की खोपड़ी पर लगती है और वह पहले टेबल पर, फिर टेबल से फिसलकर जमीन पर गिर जाता है। गोली चलते ही कमरे में मौजूद बाकी लोगों के होश उड़ जाते हैं। वहीं, पम्मा भी हक्का-बक्का रह जाता है। इसके बाद पम्मा पलंग से उठता है और अपनी चप्पल पहनता है। तभी पम्मा सहित 2 लोग कमरे से निकल जाते हैं। हालांकि अन्य दो व्यक्ति कमरे में ही रहते हैं। आरोपी ही मनोज को अस्पताल लेकर पहुंचे
बताया जा रहा है कि मनोज की मौत की सूचना पुलिस को पम्मा और वारदात के समय कमरे में मौजूद लोगों ने ही दी थी। साथ ही ये लोग ही मनोज को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इसके बाद ही पुलिस ने पम्मा को गिरफ्तार कर लिया। धर्मकांटे का कमरा सील किया गया
वारदात पर कार्रवाई के बार में SHO प्रह्लाद राय ने बताया है कि हमने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, धर्मकांटे पर सीन ऑफ क्राइम टीम बुलाई गई थी। इसके बाद कमरे को सील लगाकर लॉक कर दिया गया है और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पोस्टमॉर्टम होने के बाद मामले में कार्रवाई शुरू की जाएगी। आरोपी से पूछताछ के बाद वारदात के कारण और स्थिति का पता चलेगा। बताया जा रहा है कि मामले का आरोपी पलविंदर उर्फ पम्मा पूर्व पार्षद कुलवंत सवणा का बेटा है। कुलवंत सालों पहले फतेहाबाद के गुरुनानकपुरा वार्ड के पार्षद बने थे। हालांकि, परिसीमन के बाद यह वार्ड खत्म हो गया। वहीं, कुलवंत की मौत हो चुकी है। पूर्व पार्षद की हत्या हो चुकी
सूत्रों के अनुसार, पूर्व पार्षद कुलवंत सवणा की भी हत्या की गई थी। पड़ोसियों ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था। वहीं, मौजूदा समय में पम्मा ट्रांसपोर्टेशन के बिजनेस में है। ट्रकों में सामान की नापतोल के लिए वह अक्सर मनोज के धर्मकांटे पर जाया करता था। इसी से इन दोनों की दोस्ती हुई थी। पिता की हत्या के बाद से ही पम्मा सावधान था और उसे किसी रंजिश का अंदेशा रहता था। इसलिए, वह अपने साथ रिवॉल्वर रखता था।