हरियाणा CM बोले- विनेश फोगाट हमारी हीरो:सम्मान में कमी नहीं रहेगी; ₹4 करोड़ की घोषणा पर कांग्रेस MLA बोलीं- इससे मेरा सपना पूरा होगा

हरियाणा में जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को 4 करोड़ और प्लॉट की घोषणा पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि इनाम देना राजनीति का विषय नहीं है। सरकार विनेश के सम्मान में कोई कमी नहीं रहने देगी। विनेश फोगाट हमारे लिए हीरो है। वहीं इससे पहले विनेश फोगाट ने हरियाणा सरकार की ओर से 4 करोड़ रुपए मिलने की घोषणा के बाद आभार जताया है। विनेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, “वह इस पैसे से इंटरनेशनल लेवल की एक खेल एकेडमी बनाएंगी। यह उनका सपना है, जो इस प्राइज मनी के जरिए साकार होने जा रहा है। यह केवल एक इनाम नहीं है, बल्कि अवसर और असली जीत है।” विनेश की पोस्ट की 5 अहम बातें… 1. खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिलना असली जीत
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर लिखी लंबी पोस्ट में लिखा है, “खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिले, यही असली जीत है। मुझे जनता ने बहुत कुछ दिया है- प्यार, सम्मान, विश्वास, हिम्मत और हौसला। अब वक्त है इस सबका ऋण चुकाने का।” 2. मेरी जिम्मेदारियां सिर्फ खिलाड़ी की नहीं
उन्होंने लिखा- एक जनप्रतिनिधि होने के नाते और जिस संघर्ष का मैं हिस्सा रही हूं, उसे देखते हुए मेरी जिम्मेदारियां अब सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन हजारों सपनों की हैं जो खेल के जरिए एक सुरक्षित वातावरण में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। यह हमेशा मेरा सपना रहा है कि मैं अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं और अच्छा खेल वातावरण दे सकूं। 3. सरकार से मिले इनाम से मेरा सपना साकार होगा
अब वह समय आ गया है। सर्व-समाज और हरियाणा सरकार द्वारा मुझे ओलिंपिक्स में मेरे प्रदर्शन के लिए जो मान-सम्मान दिया गया है, मैं उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी। सरकार की ओर से दी जाने वाली यह पुरस्कार राशि केवल एक इनाम नहीं है, बल्कि यह एक अवसर है, एक जरिया है, उस सपने को साकार करने का, जो मैं सालों से देखती आ रही हूं। 4. सम्मान मिलना हर मेहनती खिलाड़ी का अधिकार
इसलिए, इस पुरस्कार राशि का उपयोग अंतरराष्ट्रीय लेवल की खेल एकेडमी की स्थापना में किया जाएगा, जहां युवा खिलाड़ी बेहतरीन संसाधनों के साथ अपनी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें। एक ऐसी एकेडमी जहां युवा खिलाड़ी न सिर्फ संसाधनों की कमी से मुक्त हों, बल्कि उन्हें वह सम्मान और प्रेरणा भी मिले जो हर मेहनती खिलाड़ी का अधिकार है। 5. मुझे सबका सहयोग चाहिए
अंत में विनेश ने अपनी पोस्ट में लिखा- मुझे आप सब के सहयोग की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि, यह सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका सपना है और इसे पूरा करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। सरकार ने विनेश को 3 ऑप्शन दिए थे
बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से विनेश फोगाट को दो प्राइज मिलने वाले हैं। उनमें 4 करोड़ रुपए का कैश के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) का एक महंगा प्लॉट भी शामिल है। CM नायब सैनी ने विनेश को इनाम पाने के 3 ऑप्शन दिए थे, जिसमें से विनेश ने खेल विभाग को चिट्ठी लिखकर 2 विकल्प चुने। पेरिस ओलिंपिक में बाहर हुई थीं विनेश
विनेश 2024 के पेरिस ओलिंपिक में फाइनल मुकाबले तक पहुंची थीं, लेकिन 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से वह फाइनल मुकाबला खेलने से पहले ही बाहर हो गईं। इसके बाद CM नायब सैनी ने विनेश का सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान करने का ऐलान किया था। हालांकि, जब कुछ नहीं मिला तो विनेश ने विधानसभा के बजट सत्र में कहा था कि सरकार ने उन्हें सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान देने की घोषणा की थी। 8 माह बीत गए, लेकिन कुछ नहीं मिला। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… विनेश फोगाट को 2 प्राइज देगी हरियाणा सरकार:रेसलर ने 4 करोड़ कैश के साथ प्लॉट भी मांगा; पेरिस ओलिंपिक से बिना मेडल लौटी थीं हरियाणा सरकार कांग्रेस विधायक और रेसलर विनेश फोगाट को एक नहीं बल्कि दो प्राइज देगी। इसमें 4 करोड़ रुपए का कैश अवॉर्ड और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) का एक महंगा प्लॉट शामिल है। पूरी खबर पढ़ें…