घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या लॉकडाउन के बाद पहली बार रविवार को 78 हजार के पार पहुँच गई। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया कि 5 जुलाई को विभिन्न हवाई अड्डों से 817 उड़ानें रवाना हुईं जिनमें 78,614 यात्रियों ने उड़ान भरी। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दो महीने तक विमान सेवा स्थगित रहने के बाद पहली बार यात्रियों की संख्या 78 हजार के पार पहुँची है। साथ ही उड़ानों की संख्या भी दूसरी बार आठ सौ के पार रही है। श्री पुरी ने एक ट्वीट में लिखा “हवाई यात्रियों की संख्या 78 हजार के पार पहुँच गई है। हमारा घरेलू परिचालन मजबूती और स्थिरता के साथ बढ़ रहा है।
कोविड-19 के कारण 25 मार्च से देश में नियमित यात्री विमान सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई थी। दो महीने बाद 25 मई से घरेलू सेवायें दुबारा शुरू की गई हैं जबकि अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर नियमित यात्री उड़ानें अब भी बंद हैं। अभी सीमित संख्या में घरेलू उड़ानों का परिचालन हो रहा है। माँग आने और महामारी से निपटने की राज्यों की क्षमता बढ़ने के साथ इनकी संख्या बढ़ाने की योजना है।