हवाई हमलों के नजरिए से राजस्थान के 10 जिले सेंसिटिव:इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के निर्देश, सेंट्रलाइज कंट्रोल रूम से ऑपरेट होंगे

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के सीमावर्ती जिलों (बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर) के अलावा जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा और अजमेर को भी हवाई हमलों के नजरिए से सेंसिटिव माना है। इन जिलों में प्रमुख स्थानों पर इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के निर्देश दिए हैं। ये सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से ऑपरेट होंगे। मंगलवार से बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ (अजमेर) तीनों एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो गए थे। हालांकि जोधपुर और बीकानेर से कल कोई फ्लाइट नहीं थी। किशनगढ़ एयरपोर्ट से स्टार एयरलाइंस ने आज (बुधवार) हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, हिंडन, नांदेड और बेंगलुरु सहित 6 शहरों के लिए उड़ानें बहाल कर दी हैं। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर मंगलवार को हवाई यातायात आंशिक रूप से सुचारू रहा था। इसी तरह, जोधपुर और बीकानेर से भी आज विभिन्न शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो गई हैं। दूसरी ओर, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे जिलों में मंगलवार से जन-जीवन सामान्य हो गया है। बाजार पहले की तरह ही खुले और बंद हुए। श्रीगंगानगर के बाद जैसलमेर में भी पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर रोक लगा दी गई। राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास मंगलवार को मिसाइलनुमा वस्तु मिली थी। इसे सेना ने कब्जे में ले लिया है। वहीं, बीकानेर, किशनगढ़ (अजमेर) और जोधपुर के एयरपोर्ट शुरू हो चुके हैं। हालांकि, मंगलवार को फ्लाइट ऑपरेशन लगभग बंद रहे। जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग सेंटर्स आज (मंगलवार) से खुल गए थे। पाक बॉर्डर से राजस्थान की लगती सीमा… भारत-पाक युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… श्रीगंगानगर के बाद जैसलमेर में पाकिस्तान की हरकत का खतरा:बॉर्डर पर लैला-मजनू की मजार से लेकर बाड़मेर तक अब कैसी है जिंदगी भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सरहदी जिलों की पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग पढ़िए…