कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है। इसके तहत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। फरीदाबाद की सभी हाइराइजिंग सोसाइटियों में मौके पर ही जांच की जाएगी। किसी को अब अस्पताल में आकर लंबी लाइन में लगकर जांच के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
रैपिट एंटीजन के जरिए चार घंटे में 96 मरीजों की जांच कर उनकी रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी। इसके अलावा जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें मैसेज से सूचना भेज दी जाएगी। रिपोर्ट लेने के लिए लोगों को अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है उस इलाके के मेडिकल आफिसर मरीज के घर जाकर उनसे संपर्क करेंगे।
मरीज की हालत को देख उन्हें अस्पताल में भर्ती होने अथवा होम आइसोलेशन की सलाह देंगे। होम हाइसोलेशन के लिए मरीज के घर के हालात का भी आंकलन करेंगे कि उनके यहां गाइड लाइन के अनुसार सुविधा उपलब्ध है या नहीं। यदि सुविधा नहीं है तो उन्हें कोविड सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा।मौके पर जांच की शुरूआत ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित ओमेक्स हाइट्स सोसाइटी से की गई है। इस दौरान कुल 241 टेस्ट किए गए। जिनमें 9 लोग संक्रमित पाए गए।
हाइराइजिंग सोसाइटियों को किया जाएगा कवर
नवनियुक्त सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने रविवार को अपनी टीम के साथ सेक्टर-86 ओमेक्स हाइट्स सोसाइटी का दौरा कर रैपिट एंटीजन टेस्ट की शुरूआत की। सीएमओ ने बताया हाइराइजिंग सोसाइटियों में करीब 1500-1500 लोग रहते हैं। इनके यहां काम करने वाले नौकर-नौकरानी, सिक्योरिटी स्टाफ, मेंटिनेंस स्टाफ, सोसाइट के दुकानदारों की जांच की जाएगी। इसके अलावा यहां रहने वाले उन बुजुर्गों की भी पहचान कर उनकी निगरानी की जाएगी जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं। उनकी विशेष निगरानी की जाएगी।
फरीदाबाद में 60 से अधिक हैं सोसाइटी
फरीदाबाद में 60 से अधिक हाइराइजिंग सोसाइटियां हैं। इनमें बड़ी संख्या में घरेलू नौकर, सिक्योरिटी और मेंटिनेंस स्टाफ समेत अन्य लोग काम करते हैं। अकेले गे्रटर फरीदाबाद में 30 से अधिक हाइराइजिंग सोसाइटियां हैं। इसके अलावा सूरजकुंड रोड, सेक्टर-21डी, बडख़ल के पास और सेक्टर-46 व दिल्ली मथुरा रोड पर भी सोसाइटियां हैं। सीएमओ के अनुसार इन सोसाइटियों के आसपास बड़ी संख्या में स्मल बस्तियां भी हैं। यहां रहने वालों की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा रविवार को ग्रेटर फरीदाबाद से रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरूआत की गई है। यहां की सभी सोसाइटियों में लोगों की जांच की जिम्मेदारी एसएमओ खेड़ीकलां को दी गई है।