राष्ट्रीय पक्षी उद्यान सुल्तानपुर व गांव सुल्तानपुर के बीच सोमवार की सुबह 3 बजे ओवर टेक करने के चक्कर में हाईवा व ट्राला के बीच हुई टककर में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हाइवा चालक मृतक के भाई के बयान पर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। मृतक हाइवा चालक की पहचान झामरी जिला झज्जर निवासी 24 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। वह हाइवा गाड़ी में क्रेसर भरकर दादरी से गुड़गांव के लिए चला था।
वह सड़क पर चल रहे ट्रेक्टर ट्राली को ओवर टेक कर रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्राला ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में लगी चोट के कारण विकास की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ट्राला को विजय पाल निवासी सेखपुर जिला झज्जर चला रहा था। ट्राले में बैठे दूसरे चालक दीपक पुत्र भगवान सिंह निवासी दुबलधन व एक अन्य व्यक्ति की भी दुर्घटना में लगी चोट के कारण मृत्यु हो गई है। ट्राला चालक मौके का लाभ उठा कर फरार हो गया।