नेशनल हाईवे नंबर-19 पर मथुरा से एलपीजी लेकर दिल्ली तरफ जा रहा एक टैंकर बीच सड़क पर पलट गया। इस घटना से डर के कारण चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद तुरंत पुलिस पहुंच गई। उसने हाईवे को रोक दिया और इसकी सूचना मथुरा रिफाइनरी को दी। पुलिस ने मौके पर फॉयर बिग्रेड की गाड़ी को भी बुला लिया। घटना शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे की है।
सूचना पाकर मथुरा रिफाइनरी से टेक्नीशियन प्रमोद कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राहत वाली यह बात रही कि टैंकर से गैस का रिसाव नहीं हो रहा था। कई बड़ी-बड़ी क्रेन बुलाकर टैंकर को सीधा किया गया। लोगों का कहना था यदि टैंकर से गैस रिसाव हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। टैंकर को हाईवे के बीच से उठाकर साइड में किया गया। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।